पत्रकारों से अभद्रता कर फर्जी मुकदमा लिखवाने वालों को भेजा जाए जेल : रामकुमार मिश्र
सीतापुर ।
प्रजाशक्ति पार्टी द्वारा नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार मिश्र के नेतृत्व में दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि इससे पूर्व पार्टी द्वारा पॉच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है, परन्तु अभी तक उसमें किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिसके क्रम में पार्टी द्वारा 10 जुलाई से धरना जारी किया गया है। उन्होंने मांगो के बारे में बताया कि पत्रकारो पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिये जाए और भू-माफियो पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जबकि मुख्यमंत्री का कथन है कि पत्रकारों से अभद्रता करने वालो को 24 घण्टे के अन्दर जेल भेजा जाए और 50000/- रूपये का जुर्माना लगाया जाए। ब्लाक हरगांव ग्राम सभा नयागांव के केशरूवा में 150 मी0 कच्चे मार्ग पर खडंजा, आरसीसी निर्माण व गांव के अनेक दलितो, पिछड़ों के शौचालय निर्माण लंबित है। पंचायत सचिव द्वारा बजट न होने की बात कही जा रही है। ब्लाक एलिया के लल्तुपुरवा कोरैया में टांसफर डेढ़ माह से खराब है। ब्लाक मिश्रिख के ग्रामसभा नौगवां के विश्वनाथपुर में पेयजल का संकट है कुएं में कीचड आता है। राजेश पुत्र तुलसीराम के घर के सामने नल लगवाया जाए, क्योंकि बारात भी वहीं रूकती है। पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि एलिया की ग्राम सभा पीतपुर के त्रिलोकपुर में झोपडियों में रहने वाली महिलाओं के आवास, शौचालय नहीं बने हैं, भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्यवाही की जाए। उर्मिला पत्नी सर्वेश, राजकुमारी पत्नी चन्द्रभाल, रत्ना पत्नी रतनू, शिवदेवी पत्नी मुन्नालाल, नीलम पत्नी दुर्गेश, सुधा पत्नी राजू आदि लोगों को आवास दिया जाए। ब्लाक एलिया के ग्रामसभा जगना में मजरा पिपरा तक कच्चा दलदलीय मार्ग है, पुलिया भी टूट गयी है ठीक कराया जाए। इसी के साथ अन्य मांगों को अवगत कराते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर राघवेन्द्र, नीलम, निर्मल, पुष्पा, सताना, उर्मिला, अनीस, राधिका, शिवप्यारी, सुषमा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।