फेसबुक पर इस्लाम को अपशब्द कहने वाला बजरंगी वैभव योद्धा के विरुद्ध मुस्लिम समुदाय में आक्रोश
खैराबाद, सीतापुर। फेसबुक पर इस्लाम मजहब का गलत प्रचार , अल्लाह के रसूल की जाति को व अल्लाह को अपशब्द कहने वाला खैराबाद निवासी बजरंगी वैभव योद्धा के विरुद्ध आज खैराबाद थाने में मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोगों ने एफ आई आर हेतु प्रार्थना पत्र दिया ।
प्रार्थना पत्र के अनुसार समीर ,फैजान, शोएब, दानिश ,आदिल खान, जावेद ,सलमान मियां ,फैज अहमद सहित दर्जनों लोगों ने सांप्रदायिकता फैलाने वाला बजरंगी वैभव योद्धा पर एफ आई आर दर्ज करके सलाखों के पीछे पहुंचाने हेतु पुलिस प्रशासन से लिखित मांग की है।
लोगों के अनुसार उक्त संबंध में खैराबाद पुलिस प्रशासन किसी दबाव के चलते निष्क्रिय दिखाई दे रहा है। यदि ऐसा ही रहा तो कस्बे में संप्रदायिकता बढ़ती ही चली जाएगी।