पूर्व मंत्री बुनियाद हुसैन अंसारी का निधन

सीतापुर
पूर्व मंत्री बुनियाद हुसैन अंसारी का आज दोपहर जिला अस्पताल में हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया । जिनकी तदफीन सीतापुर के पटिया कब्रिस्तान में बड़े जमावड़े के बीच होगी । जनाज़े की नमाज़ कल सुबह 10:00 बजे अदा की जाएगी
उक्त देहांत की खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर पुराना सीतापुर की तरफ चल दी।



शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से जुफ़र फारुकी , अध्यक्ष सुन्नी वक्फ बोर्ड , पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष लहरपुर, मो० जासमीर अंसारी , सिराज अहमद ( वरिष्ठ समाजसेवी, संपादक ), सलाहुद्दीन अंसारी , वरिष्ठ पत्रकार , प्रतीक जी , साहित्यकार , वहाजुद्दीन ग़ौरी, युवा समाजसेवी/ पत्रकार, पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी , निर्मल वर्मा , राकेश सिंह , डा० रफी, हाजी बदर मियां, कारी सलाहुद्दीन, मौलाना अताउल्लाह, हाफिज मुशीर, मौलाना नूर उल हक नदवी , मुफ्ती गजाली, हाफिज शराफत, अतीक खान ,शब्बीर खान , काशिफ अंसारी आदि है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया