प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर लाभार्थी का चयन होगा

सीतापुर । जिला उद्यान अधिकारी रामनरेश वर्मा ने जनपद के पान उत्पादक कृषकों को बताया कि पंजीकरण के उपरान्त प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर लाभार्थी का चयन किया जायेगा। पान की खेती हेतु 500वर्गमी0 बरेजा निर्माण पर अनुमानित रू0 50453/-लागत का 50प्रतिशत रू0 25226.50 का अनुदान देय होगा। पंजीकरण हेतु बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्पष्ट छायाप्रति, आधार कार्ड की स्पष्ट छायाप्रति, खतौनी की छायाप्रति के अतिरिक्त दो नवीन फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी स्थित स्वरूपनगर पौधशाला परिसर,सीतापुर से किसी भी कार्य दिवस में अथवा मुख्यालय प्रभारी, आर.के.वी.वाई. श्री राजीव कुमार गुप्ता, से सम्पर्क कर सकते हैं, श्री गुप्ता का मो0 नं0-8318416002 है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया