राज्य के निर्यातकों से पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित

सीतापुर।


 प्रोत्साहन ब्यूरो उ0प्र0 की त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2019-20 हेतु राज्य के निर्यातकों से आवेदन पत्र आंमत्रित किये जा रहें है।
राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए दिनांक 25-07-2018 तक इस कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर आवेदनपत्र जमा कर सकते है। राज्य निर्यात पुरस्कार हेतु निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गई है-
1- राज्य निर्यातक पुरस्कार हेतु वही निर्यातक कम्पनियॉ/इकाईयॉ पात्र होगीं जिनका निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरों में पंजीकरण होगा तथा गत दो वर्षों में कम से कम रू0 30,000,00-00 का प्रत्येक वर्ष अलग-अलग निर्यात रहा हो जिसकी पुष्टि हेतु सी0ए0/बैंक का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
2- निर्यात पुरस्कार 25 श्रेणियों में दिया जायेगा। एक निर्यातक कम्पनी/इकाई केवल एक श्रेणी में आवेदन करने हेतु पात्र होगी।
3- किसी इकाई को प्रथम/द्वितीय कोटि के निर्यात पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने के पश्चात अगले तीन वर्षों तक उसे उस श्रेणी में उसी कोटि (प्रथम/द्वितीय) से पुरस्कृत नही किया जायेगा। किन्तु यह प्रतिबन्ध न तो द्वितीय कोटि से प्रथम अथवा प्रथम कोटि से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हेतु और न ही सर्वश्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार की कोटि में पुरस्कृत किये जाने हेतु लागू होगा।
4- निर्यातक के अन्तर्गत मर्चेंट और मैन्यूफैक्चरर दोनो सम्मिलित माने जायेगें। उपरोक्तानुसार पात्र निर्यातक राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2019-20 हेतु शासनादेश एवं आवेदनपत्र निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरों की वेबसाइड से भी डाउनलोड कर वांछित सभी औपचारितायें पूर्ण करते हुए आवेदनपत्र निर्धारित तिथि तक इस कार्यालय में जमा करें। विस्तुत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सीतापुर से सम्पर्क कर सकते है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया