रफी गौरी [अच्छन गौरी ] का हार्ट फेल होने से निधन
लखीमपुर , खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी टाउन के हनिया टोला निवासी शफी गौरी के पुत्र रफी गौरी [अच्छन गौरी ] का हार्ट फेल होने के कारण आज सांय 4:00 बजे लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में निधन हो गया। स्वर्गीय श्री गौरी कई महीनों से ब्लड कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। वह हनुमान छाप तम्बाकू , रफी बिक्र फिल्ड के स्वामी थे। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार मरहूम के जनाजे की नमाज कल जुमा बाद हो सकती है। खीरी टाउन के गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया।