समाजसेवी डा० तवक्कुल हुसैन की धर्मपत्नी का इंतेकाल

बिसवां, सीतापुर। इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इक़बाल नदवी व जमीयत उलेमा के नायब जिला सदर मौलाना आसिम इक़बाल नदवी की मां का इंतेकाल मंगलवार प्रातः करीब 7:30 बजे हो गया है।


जिनकी तदफीन हज़रत चौपान शहीद कब्रिस्तान में बड़े जमावड़े के बीच हुई। जनाज़े की नमाज़ जो़हर मे कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में अदा की गई।
कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी डा० तवक्कुल हुसैन की धर्मपत्नी का बीमारी के चलते आज इंतेकाल हो गया ।


श्री हुसैन के परिवार में 5 पुत्रियां और 6 पुत्र हैं। जिसमें मौलाना जावेद इकबाल नदवी बिसवां ईदगाह के इमाम हैं , और मौलाना आसिम इकबाल नदवी जमीअत उलेमा के जिला उपाध्यक्ष है।


जानकारी के अनुसार श्री हुसैन की धर्मपत्नी ने समाज सेवा के कार्य में उनका हमेशा भरपूर सहयोग दिया।


उक्त देहांत की खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर की तरफ चल दी।


जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी , निर्मल वर्मा , राकेश सिंह , डा० रफी, हाजी बदर मियां, हाजी अशरफ,


वरिष्ठ समाजसेवी/ संपादक सिराज अहमद, युवा समाजसेवी/ पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी , कारी सलाहुद्दीन, मौलाना अताउल्लाह, हाफिज मुशीर, मौलाना नूर उल हक नदवी , मुफ्ती गजाली, हाफिज शराफत, अतीक खान ,शब्बीर खान ,डॉक्टर शत्रुघन यादव, डॉक्टर शाहिद इकबाल, डॉ आसिफ , मास्टर इस्लाम के अलावा कस्बे के


डॉक्टर, उलमा ए दीन, मसाजिदों के इमाम, साहित्यकार, अदीब, पत्रकार, समाजसेवियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं व में व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।.


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया