स्वर्गीय कामरेड जव्वार हुसैन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीपीआई के राज्य पदाधिकारी
खैराबाद , सीतापुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डॉ गिरीश व सह सचिव अरविंद राज स्वरूप स्वर्गीय कामरेड जव्वार हुसैन के शोकाकुल परिवार से मिले। श्रद्धांजलि देते हुए स्वर्गीय श्री हुसैन के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
डॉ गिरीश ने कहा कि कामरेड मरहूम जव्वार हुसैन इंकलाबी नेता थे।
कामरेड अरविंद राज स्वरूप , राज्य सह सचिव ने कहा की जव्वार हुसैन के सपनों को पार्टी आगे बढ़ाएगी ।
इस अवसर पर सिराज अहमद ,एम सलाहुद्दीन, गुफरान, मोहित ,कामरेड गया प्रसाद ,डॉक्टर ब्रिज बिहारी, हाजी जलीस अंसारी नगर पालिका अध्यक्ष खैराबाद, नदीम बाबू , शमीम मिर्जा , शादाब ,तौफीक , अफजल हुसैन अली जव्वार उपस्थित रहे।