उमाशंकर इंटर कॉलेज मे प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर बताये
बिसवां , सीतापुर । विकास खण्ड बिसवां के अन्तर्गत उमाशंकर इंटर कॉलेज, मुंडेरी मे प्रभारी निरीक्षक थाना मानपुर कृष्ण मोहन सिंह ने बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर बताये।
मुसीबत में छात्राएं महिला हेल्पलाइन 1090 या 100 नम्बर पर डायल करें अथवा मानपुर थाने के सीयूजी नम्बर 9454404255 पर सूचना देकर तत्काल सहायता ले सकती हैं।
महिला आरक्षी नीतू सिह ने छात्राओ को सुरक्षा के गुर बताते हुए कहा कि आप किसी अपरचित व्यक्ति से रास्ते मे आते जाते समय बात न करे और न ही अपना मोबाइल नंबर किसी को दे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक राकेश शुकला ने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित शासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है बालिकाएं आत्म रक्षा हेतु स्वयं आगे आएं या समस्या से विद्यालय को अवगत कराएं।