विश्व युवा कौशल दिवस पर आई०टी०आई० मे कार्यक्रम
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) नवयुवक अपने कौशल का विकास कर नई ऊचाईयों को छुयें, मन में हौसला रखें एवं गलत रास्ते पर भटकनें से बचें। सरकार सदैव उनके साथ है और उनके कौशल विकास हेतु अनेकानेक योजनाएं संचालित हैं, जिनका वह लाभ उठा सकते हैं।
यह उद्गार जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने विश्व युवा कौशल दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि सदर विधायक राकेश राठौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं सदर विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आई0टी0आई0 के प्रशिक्षार्थियों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं सभी स्टालों को देखा। प्रदर्शनी में स्वीइंग टेक्नालोजी, वायरमैन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, प्लम्बर, मशीनिष्ट, फैशन डिजाइन टेक्नालोजी आदि ट्रेडों के स्टालों पर आकर्षक मॉडल ने अतिथियों को प्रभावित किया। जिलाधिकारी एवं विधायक सदर सहित सभी अतिथियों ने प्रशिक्षार्थियों के रचनात्मकता एवं सृजनशीलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम में ऑल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग, सीतापुर के अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही ब्राण्ड अम्बेसडर के रूप में चयनित गुरूमुख सिंह के प्रतिनिधि द्वारा उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राकेश राठौर सदर विधायक सीतापुर प्रशिक्षार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हुये कौशल विकास व आई0टी0आई0 के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र व नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
जिलाधिकारी श्री तिवारी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित कर उन्हें जीवन में सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार युवाओें के कौशल विकास के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है एवं इसके लिये अनेकानेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। नवयुवकों को सही रास्ते पर चलने की शिक्षा देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि मेहनत द्वारा ही सफलता की ऊचाईयों को छू सकेंगे एवं अपने परिवार की भी सहायता कर पायेंगे।
जनपद में सर्वाधिक शिशिक्षुओं को नियोजित करने वाले नियोक्ता अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, सीतापुर के प्रतिनिधि को सम्मानित कर कौशल विकास अन्तर्गत सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश कुमार, निदेशक आर0से0टी0 कमलेश कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विमल कुमार, अमित कुमार जिला रोजगार सहायता अधिकारी, राजेश कुमार प्रतिनिधि जिला खादी ग्रामोद्योग, चन्द्र प्रकाश अवस्थी कौ0वि0मि0 एवं आई0टी0आई0 सीतापुर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।