यू0डी0आई0डी0 कार्ड की मान्यता राष्ट्रीय स्तर पर होगी: जिलाधिकारी

सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) बनवाने के लिये परियोजना संचालित है तथा दिव्यांगजन के लिये इसका दूरगामी प्रभाव है।


दिव्यांगजन को मिलनें वाली सभी सुविधाएं इस पहचान पत्र पर आधारित होंगीं। दिव्यांगजन को जो दिव्यांगता प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत किये जाते हैं, वह केवल प्रदेश हेतु ही मान्य हैं किन्तु यू0डी0आई0डी0 कार्ड की मान्यता राष्ट्रीय स्तर पर होगी।


उन्होंने बताया कि भविष्य में सरकार के विभिन्न योजनाओं के लिये पात्र दिव्यांगजन की पहचान व सत्यापन के लिये यू0डी0आई0डी0 एक मात्र दस्तावेज होगा। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील की है कि यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र या इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज