शौचालय के नाम पर प्रधान व पंचायत सचिव ने 1करोड से अधिक रूपयो का किया बन्दरबाट
लहरपुर, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम गनेशपुर नेवादा ब्लाक लहरपुर के शौचालयो की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता इन्जी० नुसरत अली व सैकडो ग्रामवासियो ने पंचायत भवन व ब्लाक का घेराव करने के बाद जिला प्रशासन अधिकारी कुम्भकर्णी नीद से जागे। 23अगस्त 2019 को जिला पंचायत अधिकारी आई०एन०सिह के निर्देश पर ADO पंचायत अधिकारी लहरपुर रामपाल के द्वारा जॉच कराई गई है। ग्राम गनेशपुर नेवादा मे 860/ शौचालय लाभार्थियो के सूची मे नाम नाम है। बिना शौचालय बनवाये प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम को 26 नवम्बर 2018 को शौचमुक्त(ODF) घोषित करवा दिया गया था। शौचालय का 1करोड 3लाख 20हजार रूपये प्रधान राबिया तबस्सुम पति नासिर अली व सेक्रेट्री कौशलेन्द्र वर्मा द्वारा निकाल कर धन की लूट की गई है। ADO पंचायत द्वारा जॉच मे गनेशपुर नेवादा मे प्रधान द्वारा 389/ शौचालय बनवाये जाने की पुष्टि हुई है। जिसमे 15 शौचालय ऐसे है जिनपर दो परिवारो के नाम अंकित पाये गये है। 7शौचालय ऐसे है दिनमें गड्डे ही नही खुदे है। 2शौचालय ऐसे है जिनमे चारो ओर दीवार है, किसी भी शौचालय मे पानी की टंकी न...