Posts

Showing posts from August, 2019

शौचालय के नाम पर प्रधान व पंचायत सचिव ने 1करोड से अधिक रूपयो का किया बन्दरबाट

लहरपुर, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़)  प्राप्त सूचना के अनुसार  ग्राम गनेशपुर नेवादा ब्लाक लहरपुर के शौचालयो की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता इन्जी० नुसरत अली व सैकडो ग्रामवासियो ने पंचायत भवन व ब्लाक का घेराव करने के बाद जिला प्रशासन अधिकारी कुम्भकर्णी नीद से जागे। 23अगस्त 2019 को जिला पंचायत अधिकारी  आई०एन०सिह के निर्देश पर ADO पंचायत अधिकारी लहरपुर रामपाल के द्वारा जॉच कराई गई है। ग्राम गनेशपुर नेवादा मे 860/ शौचालय लाभार्थियो के सूची मे नाम नाम है। बिना शौचालय बनवाये प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम को 26 नवम्बर 2018 को शौचमुक्त(ODF) घोषित करवा दिया गया था। शौचालय का 1करोड 3लाख 20हजार रूपये प्रधान राबिया तबस्सुम पति नासिर अली व सेक्रेट्री कौशलेन्द्र वर्मा द्वारा निकाल कर धन की लूट की गई है। ADO पंचायत द्वारा जॉच मे गनेशपुर नेवादा मे प्रधान द्वारा 389/ शौचालय बनवाये जाने की पुष्टि हुई है। जिसमे 15 शौचालय ऐसे है जिनपर दो परिवारो के नाम अंकित पाये गये है। 7शौचालय ऐसे है दिनमें गड्डे ही नही खुदे है। 2शौचालय ऐसे है जिनमे चारो ओर दीवार है, किसी भी शौचालय मे पानी की टंकी न...

25 को होगा श्री कृष्ण रूप सज्जा एवं कवयित्री सम्मेलन का आयोजन

बिसवां-सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  ग्राम रामा भारी में आगामी 25  को रात्रि से श्री कृष्ण रूप सज्जा एवं कवयित्री सम्मेलन का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी मंदिर युवक सेवा समिति द्वारा बाबा छोटे लाल बाल विद्यालय परिसर रामा भारी में संपन्न होगा ,श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित इस कवयित्री सम्मेलन में लखनऊ से  डॉ शोभा दीक्षित "भावना"श्रीमती भारती अग्रवाल 'पायल'  अरुणा अवस्थी, निशा नवल, ग्वालियर से कुमारी डॉ दीप्ति  दीप , सीतापुर से  विंदुप्रभा, कुमारी लक्ष्मी शुक्ला हरदोई से  सोनी मिश्रा बस्ती से  विजयलक्ष्मी सिधौली से कुमारी रेखा अग्निहोत्री पीलीभीत से  स्वाति मिश्रा एवं शालिनी 'सरल',  शैलेंद्री आ रही हैं। अध्यक्षता  सरोज गुप्ता करेंगे । इस अवसर पर कवि शायर एवं भजन गायक मंजुल मिश्र मंजर लखनवी का सम्मान होगा तथा उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की पत्रिका अपरिहार्य की संपादक का श्रीमती डॉ शोभा दीक्षित " भावना"का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा , इसी दिन संस्कार भारती रामा भार...

सीतापुर केशव ग्रीन सिटी कॉलोनी को बचाने की कोशिशें जारी

(सीतापुर)  सीतापुर में केशव ग्रीन सिटी की जांच को बचाने के लिए बिल्डर द्वारा जिस तरह महिला को ढाल बनाकर पत्रकारों को फंसाने के प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के कुछ बीजेपी नेताओं ने भी योगी सरकार के आदेशों को किनारे करके बिल्डर की अवैध कॉलोनी को बचाने के लिए सारे घोड़े खोल रखे हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी सरकार के कुछ मंत्रियों के नाम भी सीतापुर की केशव ग्रीन सिटी कॉलोनी की जांच को रुकवाने में चर्चा में हैं। तो वहीं बीजेपी संगठन के भी तमाम नेताओं ने भी सीतापुर जिला प्रशासन पर पत्रकारों को फर्जी फंसाने के लिए हर संभव कोशिशें कर रखी हैं। दरअसल विगत 29 जून को जिलाधिकारी सीतापुर के जांच के आदेश के बाद न्यूज़ 18 के पत्रकार हिमांशु पुरी ने सीतापुर शहर में बन रही केशव ग्रीन सिटी की खबर कवरेज की। जिसके बाद डीएम अखिलेश तिवारी ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए। जिसके बाद यह खबर news18 उत्तर प्रदेश पर प्रमुखता से चली और इसका परिणाम यह रहा की सीतापुर बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा केशव ग्रीन सिटी को एक नोटिस भेजी गई। इन सबके बाद कॉलोनी केशव ग्रीन सिटी के मालिक मुकेश अ...

मदरसों में दिखी आजा़दी की धूम

Image
कमलापुर, सीतापुर   (सिराज टाइम्स न्यूज़) आजादी के 73 वें साल का जश्न मदरसा बहरुल उलूम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  मदरसे में झंडा फहराने के बाद बच्चों के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी का कमलापुर थानाध्यक्ष सहित कस्बे के तमाम लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। कुरान का एलान है ये, आका का फरमान है ये, अपने वतन से प्यार करो गीत  गाकर मदरसे के छात्र हिसामुद्दीन ने कार्यक्रम में शमां बांध दी। इस मौके पर कहकशां बानो ने 'हिन्द हमारा मसकन है, प्यारा तिरंगा जीवन है, आओ इसको सलाम करें' का तराना पेश किया। सादिया ने 'आजादी के क्या मायने हैं' विषय पर तकरीर पेश की। मदरसा बहरुल उलूम के प्रधानाचार्य मौलाना असलम काशमी ने कहा कि जंगे आजादी के लिए हमारे तमाम बुजुर्गों ने अपनी कुर्बानी दी है, हमें उनके मकसद को ध्यान रखना होगा। आपस की नफरत को मिटा कर हमें देश को तरक्की और खुशहाली की राह पर ले जाने के कोशिश करनी होगी। इस मौके पर हाजी पुत्तन अली, मौलाना अतहर,  अखलाक अहमद, अखिलेश पाण्डेय, हाजी दानिश अली, गोकरन मिश्र, मौलाना मुनीर, धर्मेन्द्र सिंह, गुड्डू प्रधान, नवीन जी, कारी सुफिय...

कैलिग्राफी एडं ग्राफिक डिजाइन के दो वर्षीय नि:शुल्क कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ

Image
लखनऊ   ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नई दिल्ली के अधीन चलने वाले एस0 जी0 स्कुल आफ टेक्निकल एजूकेशन्स के अर्न्तगत कैलिग्राफी एडं ग्राफिक डिजाईन, मल्हौर चिनहट में चलने वाले दो वर्षीय निःशुल्क कोर्स मे  प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स मे मानव संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से प्रमाण-पत्र दिया जाता है । सेन्टर सुपरवाइज़र शाइन्दा गुफरान क़िदवई के अनुसार उक्त परीक्षा में कुल 25 छात्र एवं छात्राएॅं सम्मिलित हुए सेन्टर इन्चार्ज, के अनुसार एन.सी.पी.यू.एल. मानव संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से चलाए जा रहे, प्रवेश के लिए उम्मीदवार को कम से कम हाई स्कूल अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वर्तमान कोर्स में छात्रों को कैलिग्राफी एडं ग्राफिक डिजाईन, कैलिग्राफी उर्दू, कैलिग्राफी अंग्रेंजी  और फाइन आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है । आवेदन पत्र एस0 जी0 स्कुल आफ टेक्निकल एजूकेशन्स मल्हौर चिनहट सेन्टर, गोमती नगर लखनऊ से प्राप्त करके 20 अगस्त तक आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल की अंक तालिका व प्रमाण पत्र की छायाप्रति सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित कराके जमा कर सकते ...

नजूल भूमि पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

Image
खैराबाद सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे में नजूल भूमि पर अवैध मकान बनाए जाने को लेकर 30 कब्जेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।  मिली सूचना के मुताबिक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खैराबाद हृदयानंद उपाध्याय  के द्वारा जांच कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । 8 मुकदमे में सुनवाई की तारीख 30 अगस्त है जबकि 22 वाद अभी भी लंबित हैं ।  मो0 बाजदारी टोला निवासी राम भरोसे, रामकुमार, नियाज अहमद मोहम्मद असलम,  मोहम्मद अलीम, शाकिर अली , जैनुल आब्दीन सहित कुल 30 अवैध कब्जे दारों के विरुद्ध अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई है , जबकि अभी भी 22 वाद लंबित हैं। इस कार्रवाई पर यहां की जनता नगर पालिका परिषद खैराबाद के अधिशासी अधिकारी हृदयानंद उपाध्याय की प्रशंसा करती हुई नजर आ रही है।  

लगातार हो रहे शोषण के विरुद्ध ज़ोमैटो के कर्मचारियों ने की हड़ताल

Image
सीतापुर  ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) फ़ूड डिलीवरी कम्पनी ज़ोमैटो सीतापुर में अपनी लांचिंग के शुराआती दिनों में ही धराशायी होती दिख रही है| लगातार उपेक्षा के शिकार हो रहे ज़ोमैटो के राइडरों ने आज कम्पनी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हड़ताल कर दी| राइडरों का कहना है कि कम्पनी ने शहर में लगभग 50 लोगों को भर्ती किया था जिनसे कहा गया था कि सिर्फ 5 किलोमीटर के आसपास के एरिया में आर्डर पहुँचाना पड़ेगा लेकिन जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो 10 से 15 किलोमीटर तक के आर्डर रोजाना आने लगे जिसपर पैसा भी बहुत कम मिल रहा है| प्रदर्शन कर रहे एक राइडर ज़ैद अंसारी ने बताया कि हद तो तब हो गयी जब कम्पनी इंचार्ज ने कहा कि अगर आप लोग दूर के आर्डर कैंसिल करवाते हैं तो आपको नौकरी से निकाल दिया जायेगा| जबकि जॉइनिंग करते समय ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया था| इसी प्रदर्शन में शामिल शरदेन्दु शुक्ल ने बताया कि कम्पनी ने हर हफ्ते 2000 रूपये वेतन मिलने की बात कही थी वो भी समय से नहीं मिलता| इसी तरह एक अन्य राइडर रुपेश कुमार ने बताया कि वो साइकिल से फ़ूड डिलीवरी का काम करते हैं| काम के दौरान ही पिछले दिनों उनके साथ मारपी...

खैराबाद व बिसवां मे संपन्न हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) खैराबाद मे  अधिशासी अधिकारी ,  चेयरमैन,  सफाई इंसपेक्टर , नदीम बाबू सहित सीतापुर के आला अधिकारियों ने माखुपुर मेला मैदान पर पौधारोपण किया।   तो वहीं सेठ जय दयाल इण्टर कालेज के प्रांगण मे शासन द्वारा निर्धारित विश्व पर्यावरण कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजितकिया गया जिसमें मुख्यअतिथि केरूप मे पधारे  विद्यालय प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता  महेश चन्द्र मेहरोत्रा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मुख्यअतिथि महेश चन्द्र मेहरोत्रा ने कहा कि वृक्ष धरती के लिये ईश्वर का वरदान हैं। ये प्रदूषित वायु  को खींच  कर जीवन वायु  प्रदान करते हैं।वृक्षोंको लगाना जितना आवश्यक है उतनी ही इनकी रक्षा करनी भी आवश्यक  है। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कैप्टन बी एल वर्मा ,सत्य प्रकाश त्रिपाठी, वृन्दारकनाथ मिश्र, देवी शंकर बाजपेयी, शकील अहमद अंसारी ,सुभाषचंद्र ,दुर्गा प्रसाद, गया प्रसाद गुप्ता , राम किसोर ,अनिल श्रीवास्तव ,अरशद अली, मकसूदअली नीरज द्विवेदी अरुणकुमार  ,सुधीर सिंह ,रमेश कुमार , महेश मौर्य, कपि...

46 किलो के बकरे की बिक्री हेतु संपर्क करें

Image
बिसवां, सीतापुर   【सिराज टाइम्स न्यूज़】 आगामी 12 अगस्त को ईद उल अज़हा है । जिसकी तैयारियां आस-पास क्षेत्रों में जोरों पर है। मुस्लिम समाज के लिए ईद उल फित्र और ईद उल अज़हा दो सबसे बड़े त्यौहार  हैं।  आपको बता दें कि कस्बे के शेख सरांय निवासी अतीक अहमद अंसारी {दरी वाले} पुत्र निजाम अली के बकरे की इन दिनों काफी चर्चा है ।  मिली जानकारी के अनुसार लंबे - चौड़े बकरे का वजन 46 किलो ग्राम है,  जिसको दूर-दराज़ से देखने के लिए लोगों का तांता लगा है।  मुसलमान तबके के लोग इस बकरे की बोली बढ़-चढ़कर लगा रहे हैं क्योंकि इसकी खासियत यह है कि यह बकरा प्रतिदिन 2 किलो चुकंदर,  3 किलो लौकी,  5 किलो तुरई की सब्जियों का सेवन करता है।  बकरे के स्वामी  अतीक अहमद अंसारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बकरे को खरीदना चाहता है तो वह 8853270019  नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 

समाज सेविका रोशन जहां के निधन पर शोक सभा

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिनों  उजरियांव विजय खंड (गोमती नगर) निवासिनी व  वरिष्ठ समाज सेविका रोशन जहां का निधन हो गया। 60 वर्षीय श्रीमती जहां कई वर्षों से सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही थी। एस्ट्रल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की संरक्षिका भी थी। वह अपने पीछे चार पुत्र और 3 पुत्रियां छोड़ कर गई है। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे गांव सहित आस पास क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई । उक्त संबंध में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया। एस्ट्रल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी से शाईन्दा क़िदवई व गुफ़रान क़िदवई ने ग़म ज़ाहिर करते हुए कहा कि स्वर्गीय रोशन जहां का किरदार व  व्यवहार बहुत ही अच्छा था। तो वहीं जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन गौरी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज में अच्छे व्यवहार वालों की ही जरूरत है।   

पत्रकारों व समाजसेवियों ने वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को नोबेल पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )  भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को रमन मैगसायसाय पुरस्कार 2019 से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माना जाता है। भाषा के अनुसार, प्रशस्ति पत्र में 44 वर्षीय कुमार को भारत के सबसे प्रभावी टीवी पत्रकारों में से एक बताया गया है। वह एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक हैं। उनका नाम उन पांच व्यक्तियों में शुमार है जिन्हें इस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है। प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि कुमार का कार्यक्रम 'प्राइम टाइम' 'आम लोगों की वास्तविक, अनकही समस्याओं को उठाता है। साथ ही इसमें कहा गया, 'अगर आप लोगों की अवाज बन गए हैं, तो आप पत्रकार हैं।' इस साल के रमन मैगसायसाय पुरस्कार के चार अन्य विजेताओं में म्यामां के 'को स्वे विन, थाइलैंड की 'अंगखाना नीलापाइजित, फिलीपीन के 'रैयमुंडो पुजंते कायाबायऐब और दक्षिण कोरिया के 'किम जोंग की शामिल हैं। 1957 में शुरू हुए इस पुरस्कार को एशिया का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से  सिर...

ईद उल अज़हा 12 अगस्त को : मौ० खालिद रशीद फिरंगी महली

Image
लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) मरकज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष व शहर काजी इमाम ईदगाह , ऐशबाग लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िल हिज्ज का चांद हो गया है ।  अतः 3 अगस्त के ज़िल हिज्ज के चांद के मुताबिक ईद उल अज़हा 12 अगस्त को होगी।

जांच की सुविधा हेतु पैथकाइंड  सेंटर की ओपनिंग

Image
खैराबाद, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )  मोहल्ला बक्सरिया टोला मे  पैथकाइन्ड सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग  सैय्यद फुरकान मियां ने फीता काटकर किया ।  इस मौके पर श्री मियां ने खुसूसी तौर पर तरक्की के लिए दुआ की। पैथकाइन्ड कलेक्शन सेंटर खैराबाद के नईम अहमद सिद्दीकी ने कहा मरीजों की सहूलियत और जरूरीयात के लिए सीतापुर नहीं बल्कि खैराबाद कस्बे  में ही सेंटर पर अच्छी जाचें और समय - समय पर मरीजों की जांच रिपोर्ट देने व प्रत्येक जांच पर डिस्काउंट की बात कही।  इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में शेखर श्रीवास्तव पैथकाइन्ड चैनल टाइम हेड, आलोक शुक्ला सेल्स मैनेजमेंट,  सैय्यद फरहान मियां ,सैयद फरमान मियां, डॉ  इसार ,डॉक्टर अमजद, डॉक्टर कौसर, डॉक्टर तौकीर ,  हबीब अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर नजीब अहमद सिद्दीकी, ऑप्टोमेट्री अजीम अहमद सिद्दीकी, आदि  उपस्थिति रहे।

भाकपा नेता 3 अगस्त को सोनभद्र व 4 को वाराणसी में होंगे

Image
लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़)  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद कामरेड डी॰ राजा, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं राज्य सचिव डा॰ गिरीश एवं अन्य नेतृत्व कर्ता आगामी 3 अगस्त  को सोनभद्र जनपद के उभ्भा गांव पहुंचेंगे।  वहाँ वे उन 10 आदिवासियों के परिवारों के साथ दुख दर्द बांटेंगे जिनकी कि 17 जुलाई को भूमाफियाओं ने दिन दहाड़े न्रशंस हत्या कर दी थी। वे उन लोगों से भी मिलेंगे जो घायल हुये थे।  भाकपा राज्य सह सचिव कामरेड अरविन्दराज स्वरूप व कामरेड इम्तियाज़ अहमद ( पूर्व विधायक ), भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव कामरेड फूलचंद यादव, उत्तर प्रदेश किसान सभा के संयुक्त सचिव सुभाष पटेल, उत्तर प्रदेश नौजवान सभा के अध्यक्ष कामरेड विनय पाठक, भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड हामिद अली, राज्य कंट्रोल कमीशन के सदस्य विजय कुमार एवं जिला सचिव वाराणसी कामरेड जयशंकर सिंह आदि सहित कई अन्य नेतागण  भी साथ में होंगे।  कामरेड राजा 3 अगस्त को  वाराणसी के बावतपुर हवाई अड्डे पर दिल्ली से पहुंचेंगे। राज्य नेतृत्व के साथी उन्हें वहाँ ...