25 को होगा श्री कृष्ण रूप सज्जा एवं कवयित्री सम्मेलन का आयोजन

बिसवां-सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  ग्राम रामा भारी में आगामी 25  को रात्रि से श्री कृष्ण रूप सज्जा एवं कवयित्री सम्मेलन का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी मंदिर युवक सेवा समिति द्वारा बाबा छोटे लाल बाल विद्यालय परिसर रामा भारी में संपन्न होगा ,श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित इस कवयित्री सम्मेलन में लखनऊ से  डॉ शोभा दीक्षित "भावना"श्रीमती भारती अग्रवाल 'पायल'  अरुणा अवस्थी, निशा नवल, ग्वालियर से कुमारी डॉ दीप्ति  दीप , सीतापुर से  विंदुप्रभा, कुमारी लक्ष्मी शुक्ला हरदोई से  सोनी मिश्रा बस्ती से  विजयलक्ष्मी सिधौली से कुमारी रेखा अग्निहोत्री पीलीभीत से  स्वाति मिश्रा एवं शालिनी 'सरल',  शैलेंद्री आ रही हैं। अध्यक्षता  सरोज गुप्ता करेंगे ।
इस अवसर पर कवि शायर एवं भजन गायक मंजुल मिश्र मंजर लखनवी का सम्मान होगा तथा उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की पत्रिका अपरिहार्य की संपादक का श्रीमती डॉ शोभा दीक्षित " भावना"का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा , इसी दिन संस्कार भारती रामा भारी इकाई द्वारा श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है तत्पश्चात सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  महेंद्र सिंह यादव होंगे 
कार्यक्रम संयोजक कमलेश मौर्य मृदु ने उक्त जानकारी देते हुए सभी क्षेत्रीय जनों का आवाहन किया है कि वह सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर समारोह को गरिमा प्रदान करें


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया