46 किलो के बकरे की बिक्री हेतु संपर्क करें
बिसवां, सीतापुर 【सिराज टाइम्स न्यूज़】 आगामी 12 अगस्त को ईद उल अज़हा है । जिसकी तैयारियां आस-पास क्षेत्रों में जोरों पर है। मुस्लिम समाज के लिए ईद उल फित्र और ईद उल अज़हा दो सबसे बड़े त्यौहार हैं।
आपको बता दें कि कस्बे के शेख सरांय निवासी अतीक अहमद अंसारी {दरी वाले} पुत्र निजाम अली के बकरे की इन दिनों काफी चर्चा है ।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे - चौड़े बकरे का वजन 46 किलो ग्राम है, जिसको दूर-दराज़ से देखने के लिए लोगों का तांता लगा है।
मुसलमान तबके के लोग इस बकरे की बोली बढ़-चढ़कर लगा रहे हैं क्योंकि इसकी खासियत यह है कि यह बकरा प्रतिदिन 2 किलो चुकंदर, 3 किलो लौकी, 5 किलो तुरई की सब्जियों का सेवन करता है।
बकरे के स्वामी अतीक अहमद अंसारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बकरे को खरीदना चाहता है तो वह 8853270019 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।