ईद उल अज़हा 12 अगस्त को : मौ० खालिद रशीद फिरंगी महली
लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) मरकज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष व शहर काजी इमाम ईदगाह , ऐशबाग लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िल हिज्ज का चांद हो गया है ।
अतः 3 अगस्त के ज़िल हिज्ज के चांद के मुताबिक ईद उल अज़हा 12 अगस्त को होगी।