जांच की सुविधा हेतु पैथकाइंड सेंटर की ओपनिंग
खैराबाद, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) मोहल्ला बक्सरिया टोला मे पैथकाइन्ड सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग सैय्यद फुरकान मियां ने फीता काटकर किया ।
इस मौके पर श्री मियां ने खुसूसी तौर पर तरक्की के लिए दुआ की। पैथकाइन्ड कलेक्शन सेंटर खैराबाद के नईम अहमद सिद्दीकी ने कहा मरीजों की सहूलियत और जरूरीयात के लिए सीतापुर नहीं बल्कि खैराबाद कस्बे में ही सेंटर पर अच्छी जाचें और समय - समय पर मरीजों की जांच रिपोर्ट देने व प्रत्येक जांच पर डिस्काउंट की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शेखर श्रीवास्तव पैथकाइन्ड चैनल टाइम हेड, आलोक शुक्ला सेल्स मैनेजमेंट, सैय्यद फरहान मियां ,सैयद फरमान मियां, डॉ इसार ,डॉक्टर अमजद, डॉक्टर कौसर, डॉक्टर तौकीर , हबीब अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर नजीब अहमद सिद्दीकी, ऑप्टोमेट्री अजीम अहमद सिद्दीकी, आदि उपस्थिति रहे।