कैलिग्राफी एडं ग्राफिक डिजाइन के दो वर्षीय नि:शुल्क कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ
लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नई दिल्ली के अधीन चलने वाले एस0 जी0 स्कुल आफ टेक्निकल एजूकेशन्स के अर्न्तगत कैलिग्राफी एडं ग्राफिक डिजाईन, मल्हौर चिनहट में चलने वाले दो वर्षीय निःशुल्क कोर्स मे प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स मे मानव संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से प्रमाण-पत्र दिया जाता है ।
सेन्टर सुपरवाइज़र शाइन्दा गुफरान क़िदवई के अनुसार उक्त परीक्षा में कुल 25 छात्र एवं छात्राएॅं सम्मिलित हुए सेन्टर इन्चार्ज, के अनुसार एन.सी.पी.यू.एल. मानव संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से चलाए जा रहे, प्रवेश के लिए उम्मीदवार को कम से कम हाई स्कूल अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वर्तमान कोर्स में छात्रों को कैलिग्राफी एडं ग्राफिक डिजाईन, कैलिग्राफी उर्दू, कैलिग्राफी अंग्रेंजी और फाइन आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है । आवेदन पत्र एस0 जी0 स्कुल आफ टेक्निकल एजूकेशन्स मल्हौर चिनहट सेन्टर, गोमती नगर लखनऊ से प्राप्त करके 20 अगस्त तक आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल की अंक तालिका व प्रमाण पत्र की छायाप्रति सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित कराके जमा कर सकते है।
इन्टरव्यू 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। इन्टरव्यू के समय सभी छात्र/छात्राआेंं को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है ।यह सूचना गुफरान किदवई, सचिव ने दी है।