लगातार हो रहे शोषण के विरुद्ध ज़ोमैटो के कर्मचारियों ने की हड़ताल

सीतापुर  ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) फ़ूड डिलीवरी कम्पनी ज़ोमैटो सीतापुर में अपनी लांचिंग के शुराआती दिनों में ही धराशायी होती दिख रही है| लगातार उपेक्षा के शिकार हो रहे ज़ोमैटो के राइडरों ने आज कम्पनी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हड़ताल कर दी| राइडरों का कहना है कि कम्पनी ने शहर में लगभग 50 लोगों को भर्ती किया था जिनसे कहा गया था कि सिर्फ 5 किलोमीटर के आसपास के एरिया में आर्डर पहुँचाना पड़ेगा लेकिन जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो 10 से 15 किलोमीटर तक के आर्डर रोजाना आने लगे जिसपर पैसा भी बहुत कम मिल रहा है| प्रदर्शन कर रहे एक राइडर ज़ैद अंसारी ने बताया कि हद तो तब हो गयी जब कम्पनी इंचार्ज ने कहा कि अगर आप लोग दूर के आर्डर कैंसिल करवाते हैं तो आपको नौकरी से निकाल दिया जायेगा| जबकि जॉइनिंग करते समय ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया था| इसी प्रदर्शन में शामिल शरदेन्दु शुक्ल ने बताया कि कम्पनी ने हर हफ्ते 2000 रूपये वेतन मिलने की बात कही थी वो भी समय से नहीं मिलता| इसी तरह एक अन्य राइडर रुपेश कुमार ने बताया कि वो साइकिल से फ़ूड डिलीवरी का काम करते हैं| काम के दौरान ही पिछले दिनों उनके साथ मारपीट की घटना हुई जिसमे उनका मोबाइल चोरी हो गया जिसका कम्पनी ने बताये जाने के बावजूद आजतक कोई संज्ञान नहीं लिया| रियाज़ ने बताया कि कंपनी के ऑर्डर की संख्या बहुत ही कम है जिससे खर्चा निकालने में कठिनाई आ रही है|  नवनीत कुमार ने बताया कि उनका खाना डिलीवर करते समय उनका एक्सीडेंट हो गया था| कम्पनी ने बताया था कि हर राइडर का 10 लाख का इंश्योरेंस है तब भी उनके इलाज में कम्पनी ने आजतक कोई मदद नही करी| प्रदर्शन कर रहे इन राइडरों ने कम्पनी प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि उनका डिलीवरी एरिया कम किया जाए और उसपर आने वाला बोनस बढाया जाए| राइडरों के एप्प में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए| सभी राइडरों को बीमा और सुरक्षा की सभी सुविधाएं दी जाएं और उनका वेतन समय से दिया जाए|
राइडरों के प्रदर्शन और हड़ताल पर जब ज़ोमैटो के सीतापुर इंचार्ज वैभव कटियार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कम्पनी प्रबंधन सभी दिक्कतों का समाधान करने में लगा हुआ है| शुरूआती दौर में ज़रूर कुछ कठिनाइयाँ आयीं है जिन्हें दूर किया जा रहा है|
इस प्रदर्शन में ज़ैद अंसारी, रुपेश कुमार, मोहम्मद नईम, अंकित चौधरी, गंगाराम मौर्या, संतोष राठौर, मोनू गिहार, रियाज़, रमाकांत, रोहित कुमार, नवनीत कुमार, महेश वर्मा, सूरज राठौर, अमित कुमार, अरुण कुमार सहित कई ज़ोमैटो राइडर उपस्थित रहे|



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया