मदरसों में दिखी आजा़दी की धूम

कमलापुर, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) आजादी के 73 वें साल का जश्न मदरसा बहरुल उलूम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  मदरसे में झंडा फहराने के बाद बच्चों के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी का कमलापुर थानाध्यक्ष सहित कस्बे के तमाम लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। कुरान का एलान है ये, आका का फरमान है ये, अपने वतन से प्यार करो गीत  गाकर मदरसे के छात्र हिसामुद्दीन ने कार्यक्रम में शमां बांध दी। इस मौके पर कहकशां बानो ने 'हिन्द हमारा मसकन है, प्यारा तिरंगा जीवन है, आओ इसको सलाम करें' का तराना पेश किया। सादिया ने 'आजादी के क्या मायने हैं' विषय पर तकरीर पेश की। मदरसा बहरुल उलूम के प्रधानाचार्य मौलाना असलम काशमी ने कहा कि जंगे आजादी के लिए हमारे तमाम बुजुर्गों ने अपनी कुर्बानी दी है, हमें उनके मकसद को ध्यान रखना होगा। आपस की नफरत को मिटा कर हमें देश को तरक्की और खुशहाली की राह पर ले जाने के कोशिश करनी होगी।



इस मौके पर हाजी पुत्तन अली, मौलाना अतहर,  अखलाक अहमद, अखिलेश पाण्डेय, हाजी दानिश अली, गोकरन मिश्र, मौलाना मुनीर, धर्मेन्द्र सिंह, गुड्डू प्रधान, नवीन जी, कारी सुफियान, अशफ़ाक़, मो अहमद आदि लोगों ने शिरकत की।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज