नजूल भूमि पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
खैराबाद सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे में नजूल भूमि पर अवैध मकान बनाए जाने को लेकर 30 कब्जेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।
मिली सूचना के मुताबिक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खैराबाद हृदयानंद उपाध्याय के द्वारा जांच कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । 8 मुकदमे में सुनवाई की तारीख 30 अगस्त है जबकि 22 वाद अभी भी लंबित हैं ।
मो0 बाजदारी टोला निवासी राम भरोसे, रामकुमार, नियाज अहमद मोहम्मद असलम, मोहम्मद अलीम, शाकिर अली , जैनुल आब्दीन सहित कुल 30 अवैध कब्जे दारों के विरुद्ध अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई है , जबकि अभी भी 22 वाद लंबित हैं। इस कार्रवाई पर यहां की जनता नगर पालिका परिषद खैराबाद के अधिशासी अधिकारी हृदयानंद उपाध्याय की प्रशंसा करती हुई नजर आ रही है।