पत्रकारों व समाजसेवियों ने वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को नोबेल पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को रमन मैगसायसाय पुरस्कार 2019 से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माना जाता है। भाषा के अनुसार, प्रशस्ति पत्र में 44 वर्षीय कुमार को भारत के सबसे प्रभावी टीवी पत्रकारों में से एक बताया गया है। वह एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक हैं। उनका नाम उन पांच व्यक्तियों में शुमार है जिन्हें इस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है। प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि कुमार का कार्यक्रम 'प्राइम टाइम' 'आम लोगों की वास्तविक, अनकही समस्याओं को उठाता है। साथ ही इसमें कहा गया, 'अगर आप लोगों की अवाज बन गए हैं, तो आप पत्रकार हैं।' इस साल के रमन मैगसायसाय पुरस्कार के चार अन्य विजेताओं में म्यामां के 'को स्वे विन, थाइलैंड की 'अंगखाना नीलापाइजित, फिलीपीन के 'रैयमुंडो पुजंते कायाबायऐब और दक्षिण कोरिया के 'किम जोंग की शामिल हैं। 1957 में शुरू हुए इस पुरस्कार को एशिया का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सिराज टाइम्स हिंदी दैनिक के स्वामी/ संपादक व वरिष्ठ समाजसेवी( जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ) सिराज अहमद , वहाजुद्दीन ग़ौरी, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के फाउंडर मेम्बर व समाजसेवी कृष्ण कुमार वर्मा ने भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को रमन मैगसायसाय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है। अभिव्यक्ति फाउंडेशन से विजय सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रियेश सिंह संस्था के सभी पदाधिकारियों ने भी बधाई दी है।