समाज सेविका रोशन जहां के निधन पर शोक सभा
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिनों उजरियांव विजय खंड (गोमती नगर) निवासिनी व वरिष्ठ समाज सेविका रोशन जहां का निधन हो गया। 60 वर्षीय श्रीमती जहां कई वर्षों से सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही थी।
एस्ट्रल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की संरक्षिका भी थी। वह अपने पीछे चार पुत्र और 3 पुत्रियां छोड़ कर गई है। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे गांव सहित आस पास क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई । उक्त संबंध में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया। एस्ट्रल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी से शाईन्दा क़िदवई व गुफ़रान क़िदवई ने ग़म ज़ाहिर करते हुए कहा कि स्वर्गीय रोशन जहां का किरदार व व्यवहार बहुत ही अच्छा था।
तो वहीं जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन गौरी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज में अच्छे व्यवहार वालों की ही जरूरत है।