Posts

Showing posts from September, 2019

बाबर आज़म ने रचा इतिहास

Image
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम  ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबला में शानदार शतक जमाया। इस एक शतक के साथ ही बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकलते हुए खास उपलब्धि हासिल कर ली। वनडे में बाबर ने 11वां शतक बनाया और सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने वाले एशिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए। श्रीलंका के खिलाफ कराची नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पाकिस्तान के बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। बाबर की इस लाजवाब पारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ  306  रन का लक्ष्य रखने में कामयाबी हासिल की।

बिसवाँ मे 1 अक्टूबर को डीएम समस्यायें सुनेगें

Image
बिसवाँ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उदेश्य से 1 अक्टूबर  को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।  तहसील बिसवाँ में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी सम्बन्धित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर जनता की समस्यायें सुनेगे और उनका निस्तारण करायेंगे।

धूमधाम से स्थापित की गई मां दुर्गा की 150 साल पुरानी मूर्ति

Image
रामकोट , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़ ) अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा तिथि  दिन रविवार ग्राम सभा सराय भाट के इमलिया नहर कोठी गांव में लगभग 150 साल पूर्व स्थापित माँ दुर्गा के नाम से एक छोटे से मंदिर की स्थापना की थी , जिसे इसी गाँव के निवासी स्वर्गीय यदुनाथ सिंह ने बनवाया था । व आज उनके पुत्र स्वर्गीय सूरजपाल सिंह के तीनों पुत्रों व उनके पौत्रों व ग्रामसभा के प्रत्येक परिवार ने सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ जिसे गांव वासियों के सहयोग से कई महीनों से किया जा रहा था जिसका जीर्णोद्धार कार्य समाप्त कर आज बड़े बूढ़े बुजुर्गों  बच्चों आदि ने अश्विन मास के प्रथम नवरात्रि के दिन मां दुर्गा जी की मूर्ति की स्थापना समस्त ग्राम ग्राम वासियों ने पूरी श्रद्धा विश्वास के साथ सैकड़ों देवी भक्तों ने बुजुर्ग माताओं बहनों युवा बच्चों आदि ने मंदिर प्रांगण में बैठकर देवी गीतों को गाकर व आदि शक्ति माँ दुर्गा की आराधना कर एक भक्तिमय माहौल में पंडित स्वतंत्र कुमार पांडे जी ने स्थापित करवाया । और दर्जनों कुंवारी कन्याओं को कन्या भोज करवाया गया तथा सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कि...

सन्दीप सरस को मिला गीतिका सौरभ सारस्वत सम्मान

बिसवाँ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कवितालोक सृजन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक मेला, मोतीमहल वाटिका, लखनऊ में पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिसवाँ के साहित्यकार सन्दीप सरस को उनकी शतत साहित्यिक सृजनशीलता के लिए 'गीतिका सौरभ' सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया।उक्त कार्यक्रम में ओम नीरव प्रणीत 'गीतिका-बोधिनी' गीतिका सृजन की पथ प्रदर्शिका का लोकार्पण बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए साहित्यकारों का गीतिका पाठ हुआ। उल्लेखनीय है कि संदीप सरस अपने लेखन द्वारा हिंदी साहित्य की श्रीवृद्धि की है साथ ही साहित्य सृजन मंच की स्थापना कर हिंदी साहित्य के विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। संदीप सरस के सम्मानित किए जाने पर नगर के साहित्यकारों, समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रबुद्ध जनों ने  हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई संप्रेषित की।

यूपी एसएसएससी की परिक्षा दिव्यांगों के लिए बनी मुसीबत  

Image
खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यूपी एसएसएससी की परीक्षा  नजदीक है।  जिला सीतापुर के दिव्यांग परीक्षार्थियों का सेंटर  170 किलोमीटर दूर {बरेली}  जाने से अत्यधिक  मायूसी दिखाई दे रही है।  बताते चले कि  यूपी एसएसएससी  का दो माह पूर्व अभ्यर्थियों ने परीक्षा हेतु ऑनलाइन किया था , जिसको लेकर  परीक्षा की तैयारी में इच्छुक  अधिक से अधिक  समय दे रहे थे तो वहीं परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र का भी अनुमान  लगा रहे थे।  कि 50 से 80 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र हो सकता है । लेकिन परीक्षा तिथि का संदेश परीक्षार्थियों के मोबाइल पर आते ही खास तौर पर दिव्यांगों के लिए उक्त परीक्षा मुसीबत बन गई है ।  दिव्यांगों ने सिराज टाइम्स से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि है कि  सीतापुर से बरेली का परीक्षा केंद्र 170 किलोमीटर दूर  है , दिव्यांग परीक्षा केंद्र पर 1 दिन पहले फुटपाथ पर रात गुजारने पर मजबूर होंगे । दिव्यांगों ने जिम्मेदारों से मांग करते हुए कहा है कि  "दिव्यांगों का परीक्षा केंद्र 25 से 50 किलोमीटर के दायरे...

मूसलाधार बारिश ने लोगों को  घरों में कैद कर दिया

Image
खैराबाद,   सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )  मुसलसल बारिश से जहां एक ओर किसानों को राहत मिली तो वहीं गरीब कच्चे आशियाने  गिरने के डर से मायूसी का सामना कर रहे हैं । गौरतलब है कि 24 घंटे की मूसलाधार  बारिश ने स्कूलों ,कॉलेजों में भी ताला  लटकावा दिया ।  बारिश ने लोगों को घरों में बैठने पर मजबूर कर दिया । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे दूरदराज से आने वाले विद्यार्थी  मूसलाधार बारिश के कारण संस्थान में  अनुपस्थिति रहे।    

नहर में बहती मिली कीमती शराबे ,जिले में बना चर्चा का विषय

Image
बाराबंकी। कहा जाता है कि पुरातनकाल में भारत के अन्दर दूध दही की नदियाँ बहती थी । वह समय तो किसी ने नही देखा लेकिन आज बाराबंकी में जो हुआ वह स्तब्ध कर देने वाला था । यहाँ एक नहर में पानी के साथ दूध दही तो नही मगर शराब की सैकड़ो बोतलें बहती जरूर दिखयी दी । शराब की बोतलें बहती देख कर स्थानीय ग्रामीणों में इसे लूटने की होड़ मच गई । शराब को लेकर मची अफरा - तफरी के बीच पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी लेकिन काफी देर के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही पहुँचा । यह मामला है बाराबंकी जनपद के थाना सतरिख के भानमऊ गाँव से होकर गुजरने वाली दारावपुर नहर का । जहाँ आज सुबह अजीब नज़ारा देखने को मिला । यहाँ के ग्रामीणों ने देखा कि नहर में शराब की बोतलें पानी के साथ बह रही हैं । शराब की बोतलें बहती देख कर ग्रामीणों में इसी लूटने की होड़ मच गई । यह नहर  नानमऊ , हरख , बन्दगीपुर , भगवानपुर कटरा , गाल्हामऊ , पाण्डेयपुरवा खालेकपुरवा तथा कोठी थाना क्षेत्र के लालपुर जैसे दर्जनों गाँव से होकर गुजरती है सभी जगह शराब को लेकर मारामारी दिखाई दी । सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने बहती शराब को अपने कब्जे में लेने ...

28 सितंबर को भी बंद रहेंगे स्कूल

Image
सीतापुर {सिराज टाइम्स न्यूज़} जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 27 सितंबर  को भीषण बारिश होने एवं मौसम विभाग द्वारा 28 सितंबर को भी बारिश होने की सम्भावना की भविष्यवाणी को दृष्टिगत रखते हुये , तथा जिलाधिकारी सीतापुर के आदेशानुसार जनपद सीतापुर के कक्षा प्री प्राईमरी से कक्षा-12 तक समस्त राजकीय/परिषदीय/वित्त पोषित एवं वित विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय  28 सितंबर को बन्द रहेंगे। 

सीएमओ ने किया जागरूक

Image
रामकोट,   सीतापुर { सिराज टाइम्स न्यूज़ }  सीएमओ द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य अभियान के तहत स्वस्थ भारत आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया व हेल्थ कार्ड बनने पर आम जनता को क्या लाभ मिलेगा फ्री में इलाज हो सके।  

गांधी जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में गांधी जयंती समारोह के कार्यक्रमों को हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढ़ग से मनाया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजको और आम जनमानस का आवाहन करते हुये कहा है कि वह गांधी जयंती समारोह के कार्यक्रमों के आयोजन में अपना सक्रिय योगदान दें।  जिलाधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्रायें सम्मिलित होगें। यह प्रभात फेरी लालबाग पार्क से प्रारम्भ होकर गांधी उद्यान पार्क में माल्यार्पण के उपरान्त समाप्त होगी। तत्पश्चात प्रातः 8 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर ध्वज फहराया जायेगा। गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा तथा कलेक्ट्रेट में रामधुन एवं भजन के अलावा अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भी रामधुन एवं भजन का आयोजन तथा सभी स्कूलों मेें भाषण प्रतियोगिता और संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 9.00 बजे गांधी उद्यान आॅख अस्पताल के...

पाकिस्तान के जातलां मे तबाही के मंजर

Image
नई दिल्ली । आज शाम 4:30 बजे के  आए भूकंप के झटकों से पाकिस्तान से लेकर पूरे उत्तर भारत में धरती हिल गई। दिल्ली-एनसीआर  समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार शाम को भूकंप  के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। कश्‍मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि राज्य में भूंकप से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है, ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। एएनआइ के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र गुलाम कश्मीर (पाकिस्तान) के मीरपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित जातलां इलाके में था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भारत में पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर में भूकंप की सबसे ज्यादा तीव्रता थी।

दीवार गिरने से दो मासूमो की मौत

Image
बाराबंकी। थाना सफदर  गंज के अंतर्गत रामपुर भवानी  पुर के भवानी  पुर गांव में दो मासूम बच्चे  खेल रहे थे तभी घर के बाहर कच्ची  दीवार की बाउंड्री  भर भरा  कर गिर  गयी जिससे दोनों मासूम बच्चे दब गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गयी । मृतक वासिफ  पुत्र मोहम्मद  वैस , कैफ पुत्र रिज़वान ,दोनों ही परिवारों  में कोहराम मच  गया मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना   सफदर गंज हल्का  लेखपाल सिरौली गौसपुर ग्राम प्रधान रामपुर भवानीपुर  ने घर वालो के कहने  पर पंचनामा  करा दिया।

मातृ ऋण से मुक्त नही हो सकता कोई भी प्राणी: राही

Image
सीतापुर 【सिराज टाइम्स न्यूज़】  प्रत्येक मनुश्य पर मातृ, पितृ व गुरू का ऋण होता है, जिसे चुकाने का विधान पौराणिक  धर्म ग्रन्थों में बताया गया है। मनुश्य गुरू व पितृ ऋण से तो मुक्त हो सकता है, परन्तु मातृ ऋण से मुक्त होना सम्भव नही होता है। क्योंकि माॅ जिस प्रकार बच्चे के जन्म से लेकर बड़े होने तक अपने सुखों का परित्याग कर बच्चों कों सुखी सानन्द बनाने में सुखानुभूति करती है, वह त्याग न पिता कर सकता है और न ही गुरू। यह बात पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री राम लाल राही ने अपनी धर्म पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व0 श्रीमती सुन्दरि राही की प्रथम श्रृाद्ध कार्यक्रम में अपनी पुत्रियों द्वारा गरीब महिलाओं व साधु सन्याषियों को कम्बल, बर्तनों के सेट, फल व भोजन दान दक्षिणा देकर अपनी दिवंगत माता के प्रति श्रृद्धा व्यक्त की। स्व0 श्रीमती राही की विद्या राही,  पुश्पा राही, पूनम राही व नीतू राही ने कहा कि आज मेरी माॅ हम सब के मध्य नही हैं, किन्तु उनके द्वारा सम्पादित संस्कार, आदर्ष व विचार हमेषा हम सबके मन मंदिर में जीवित हैं, जो हमें जीवन पर्यन्त तक प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। इस अवस...

राष्ट्रवादी ब्राहम्ण समाज की बैठक सम्पन्न

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  राष्ट्रवादी ब्राहम्ण समाज शाखा सीतापुर की विशेष बैठक संगठन के नगर अध्यक्ष पं. आशीष शास्त्री के विजयलक्ष्मीनगर स्थित आवास पर सीताराम मन्दिर परिसर पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पं. अरविन्द पाण्डेय ने की। बैठक में संगठन द्वारा 13 अक्टूबर 2019 को ब्राहम्ण समाज के प्रतिभावान छात्रो को सम्मानित करने के कार्यक्रम 'छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के क्रियान्वयन पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम शहर के उत्सव गेस्ट हाउस में आयोजित किया जायेगा। जिसमें वर्ष 2019 में उत्तीर्ण हुये ब्राहम्ण छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। जिन्होने हाई स्कुल, इण्टरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक परीक्षा में 70प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये हो। इस सम्बन्ध में ब्राहम्ण समाज के समस्त छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावको से बैठक के माध्यम से अनुरोध किया गयाकि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें व काय्रक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। बैठक में लिये गये एक निर्णय के अनुसार अभिषेक मिश्र को संगठन के युवा प्रकोष्ठ का ...

सीतापुर की बेटी टोक्यो में एशियाई शिक्षा कॉन्फ्रेंस में देगी व्याख्यान

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जापान की राजधानी टोकियो के तोशी सेण्टर में इस वर्ष 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाली चार दिवसीय "एशियन कॉन्फ्रेंस ऑन एजुकेशन" में उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले की मूल निवासी सुकैना इशरत का शोध-पत्र निर्धारित मानकों के अनुसार पाये जाने पर स्वीकृत कर लिया गया है। यह कॉन्फ्रेंस प्रतिवर्ष  जापान स्थित "इंटरनेशनल एकेडेमिक फोरम" के तत्वाधान में विश्व के विभिन्न देशों में आयोजित की जाती है! जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षाविदों तथा शोधकर्ताओं के बीच संवाद, सूचना विनिमय और नेटवर्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के साथ- साथ शिक्षा के विभिन्न पहलुओं, आयामो, अनुसंधान आदि के विषय मे नवीन ज्ञान का सृजन एवं शिक्षा से संबंधित भावी योजनाओं की दिशाओं का निर्धारण करना है। सुकैना इशरत इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में "गिफ्टेड एजुकेशन, लर्निंग डिसेबिलिटी एंड एजेंडा-2030" विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक सुकैना इशरत  दिल्ली के मोम्बुशो स्कॉलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया संस्थान में जापानी भाषा की छात्रा हैं। सीता...

अमेरिका पहुंचे इमरान, नहीं आए अधिकारी

नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष विमान से अमेरिका पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहले इमरान खान कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका पहुंचने वाले थे, लेकिन सऊदी के क्राउन प्रिंस ने उन्हें इसके लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा, 'आप हमारे विशेष अतिथि हैं और आप अमेरिका मेरे विशेष विमान से जाएंगे।' मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका पहुंच गए हैं। सात दिनों की यात्रा का उद्देश्य दुनिया के सामने कश्मीर में जो हो रहा है उसकी तरफ ध्यान ले जाना है।' अमेरिका पहुंचने से पहले खान दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर थे। ताकि कश्मीर मसले पर इस्लामी देश से समर्थन हासिल किया जा सके। सऊदी में इमरान ने किंग सलमान  से मुलाकात की और उनसे व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों के अलावा कश्मीर मसले पर चर्चा की। खान शनिवार को सऊदी से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। जहां वे संयुक्त राष्ट्र आमसभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र में हिस्सा लेंगे। खान 27 सितंबर को यूएनजीए को संब...

नवलेखा द्वारा दो दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन

Image
लखनऊ 【सिराज टाइम्स न्यूज़】 नवलेखा के बैनर तले दो दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन फेयरफील्ड बाय मैरियट होटल मे हुआ। उक्त कार्यशाला मे समाचार पत्रों/मैग़ज़ीन के सैकड़ों पब्लिशर्स को महिला ट्रेनर गिरिजा द्वारा  ऑनलाइन ईकोसिस्टम, वेबसाइट हेतु प्रैक्टिस व सर्च इंजन आदि महत्वपूर्ण शीर्षको पर प्रशिक्षण दिया गया। दिल्ली से आई गूगल के प्रोडक्ट नवलेखा की टीम ने प्रकाशकों की समस्याओं को भी जाना। लखनऊ टीम से सलीम खान व  रुमान अहमद ने टेक्निकल समस्याओं के बारे मे अवगत कराया। तो वहीं दिल्ली से टीम मैनेजर योगेश चंद्र ने कार्यक्रम को कामयाब कराने हेतु काफी प्रयत्न किए किए किए। उक्त अवसर पर सिराज टाइम्स से वहाजुद्दीन ग़ौरी , सिराज अहमद, वीरेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में समाचार प्रकाशक उपस्थित रहे।

गुणवत्तापरक कार्य कराना सुनिश्चित करें ई0ओ0 सीतापुर : जिलाधिकारी

सीतापुर । जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 14 वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत की कार्ययोजनाओं की स्वीकृति से सम्बंधित समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासनादेश के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यों को ही प्रस्ताव में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने जल निकासी, सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता से सम्बंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता पर सम्मिलित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य प्रस्ताव में सम्मिलित किये गए कार्य धरातल पर पूरी गुणवत्ता के साथ कराये जाए। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारीयों को निर्देश दिए कि प्रस्तावों में पर्यावरण सुरक्षा से सम्बंधित प्राविधानों को सम्मिलित किया जाए तथा घनी आबादी वाले इलाकों व व्यस्त मार्गों में छोटी ऊंचाई के पौधे लगाकर ग्रीन बेल्ट विकसित किये जाने के निर्देश दिए।   जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर को निर्देश दिये कि वैदेही वाटिका, तिकुनिया पार्क एवं शहर के अन्य स्थलों पर सौन्दर्यीकरण को सम्मिलित करें तथा इन पर गुणवत्तापरक कार्य कराना सुनिश्चि...

डेढ़ माह से गायब युवक का नही लगा सुराग

Image
रामकोट,  सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधवापुर चितहरी थाना रामकोट अपने मामा के वहां रिस्तेदारी में गया था । वहाँ पर 15 दिन तक रुकने के बाद 29 जुलाई को दिन मे 11बजे बिना बताए अपने मामा रामसेवक पुत्र डोरे निवासी मधवापुर के वहां से युवक कहीं लापता हो गया। परिजनों व रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका, परिजन खोज बीन में लगे हुए है । युवक के पिता कमलेश ने बताया मेरा लड़का मुख से बोल नही पाता और गूँगा है। उसके पीठ पर कूबड़  निकला हुआ है। गायब हुए लड़के का नाम पंकज 16 पुत्र कमलेश  जगन्नाथपुर मजरा खजुहा थाना कोतवाली मिश्रिख जिला सीतापुर का है । युवक के पिता  कमलेश ने रामकोट थाने में 6 अगस्त को गुमसुदगी की लिखित  तहरीर दे दी थी।  पुलिस ने धारा 363 केअंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस खोज बीन में जुट गई है।

दूसरे दिन जनपद की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने विकास कार्यों की जानकारी ली

Image
सीतापुर 【सिराज टाइम्स न्यूज़】 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, उ0प्र0 एवं जनपद की प्रभारी मंत्री  स्वाती सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता कर सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं तथा जनपद में हुये विकास कायों के विषय में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने बताया कि शासन की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में विकास योजना संचालित की गयी हैं। जनपद सीतापुर में भी अनेक योजनाएं बनायी गयी हैं। नैमिषारण्य क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास भी कराया जा रहा है।  प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद सीतापुर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत अब तक 5,10,282 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। जनपद सीतापुर में अब तक 30,90,591 राशन कार्डों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। ग्रामीण विद्युतीकरण योजनान्तर्गत अब तक 2,15,324 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। इसी प्रकार उजाला योजनान्तर्गत 1,95,250 कनेक्शन दिये जा चुके हैं। जनपद में स्थायी व अस्थायी गो आश्रय स्थलों में 7,946 गोवंशीय पशुओं को सरक्षित किया गया है। जनपद में पारदर्शी किसान सेवा के अंतर्गत...

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने चित्र प्रदर्शनी व रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) भारत के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा सप्ताह के अर्न्तगत आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रमों के क्रम में प्रातः होटल एप्पल में प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी घटनाओं, संघर्षो एवं उपलब्धियों के लेकर एक चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी थी जिसमें सैकड़ों लोगो ने नरेन्द्र मोदी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों प्राप्त की वहीं जिला चिकित्सालय स्थित रक्तकोष पर एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हुए जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्र कर जिला रक्तकोष का दान किया।  आज जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश की राज्य मंत्री व जिले की प्रभारी  स्वाती सिंह का जिले में प्रथम आगमन हुआ जहॉ एक ओर उन्होने चित्र प्रदर्शनी व रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया वहीं जिला समन्वय बैठक ली। वहीं जिले के समाजसेवियों मोती महावर, डा0 आर0के0 टण्डन, राम औतार आर्य, एम0एस0 जैदी आदि से जनसम्पर्क किया। रक्तदान शिविर में बिसवां विधायक महेन्द्र यादव व ...

घर में दिन दहाड़े संदिग्ध परिस्थितियों में घुसा युवक

रामकोट/सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे में सोमवार दिन दहाड़े एक अज्ञात व्यक्ति सीतापुर-हरदोई मुख्य मार्ग स्थित एक घर मे घुस कर तीसरी मंजिल पर लेट गया, बारिश शुरू होने पर गृह स्वमिनी कपड़े उतारने के लिए छत पर पहुंची तो अज्ञात व्यक्ति को देखकर डर गईं। और अपने पति जगननाथ वैश्य को बताया। दोनो लोग ऊपर गए तब भी वह व्यक्ति आराम से लेता रहा। घर वालों ने युवक को देख कर मचाया शोर, शोर सुन पहुंचे मोहल्ले वालों ने मिल कर युवक की जमकर की पिटाई की। संदिग्ध व्यक्ति किसी भीषण वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से तो नही घुसा। बताते चलें पति पत्नी दो लोग ही रहते हैं और दोनों बृद्ध है। युवक अपना नाम पता बताने में असमर्थ। गृह स्वमी जगननाथ प्रसाद ने रामकोट थाने को सूचित किया, पुलिस आने पर उसे पुलिस के सिपुर्द करके गृह स्वामी ने तहरीर दी। रामकोट थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक ने बताया पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। अभी तक उसने अपना नाम पता नहीं बताया है।

मनुष्य को अपने जीवन में सामाजिक कार्य करने चाहिए

Image
बिसवां (सीतापुर) सिराज टाइम्स न्यूज़- मनुष्य को अपने जीवन में कुछ समय सामाजिक कार्यों को भी देना चाहिए इससे समाज का उत्थान तो होता ही है साथ ही समाज को एक नई दिशा मिलती है।यह बात एल्पिस ग्लोबल स्कूल में जेसीआई द्वारा चल रहे कार्यक्रमों के समापन  कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व कमांडेंट सीआईएसएफ शरद चौधरी ने कही।उन्होंने संस्था द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो  की सराहना की  तथा प्रतिभागी बच्चों को भी आशीर्वाद प्रदान किया।कार्यक्रम में संस्था द्वारा पूरे सप्ताह चलाये गए विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को पूर्व एमएलसी राकेश सिंह सहित अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार राजकुमार गुप्ता ने कहा इन कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। जेसीआई के अध्यक्ष अनुज सिंघल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा सप्ताह में चलाए गए कार्यक्रमों का उल्लेख किया। सचिव नितिन मंगल ने जेसीआई के उद्देश्य व क्रिया कलापों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन रवि भल्ला ने किया...

जेसीआई बिसवां ऐलीट के कार्यक्रम में आज आएंगे जिलाधिकारी

Image
बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) सामाजिक संगठन जेसीआई बिसवां ऐलीट , जेसी वीक के अंतिम दिन को महान दिवस के रूप में मना रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शरद चौधरी मौजूद रहेंगे।  उक्त संगठन का कार्यक्रम ऐल्पिस गलोबल स्कूल के प्रांगण में संपन्न होगा।  बीते 9 सितंबर से फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली ,मैत्री क्रिकेट मैच ,वृक्षारोपण ,स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कूड़ेदान का वितरण तथा बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं जेसीआई  बिसवां ऐलीट द्वारा  आयोजित की गई ।  जिसमें मुख्य योगदान जेसीआई अध्यक्ष अनुज सिंघल , सचिव नितिन मंगल , अंकिता सिंघल, उत्साह राजवंशी, अभिषेक अग्रवाल,  वंचित शर्मा,  हिमांशु सिंह,. अनूप भल्ला , मानसी जायसवाल,  अजीत श्रीवास्तव वैभव अग्रवाल व कैलाश पति रस्तोगी का रहा।

दहेजलोभी पति, ससुर व देवर को मिला दस-दस वर्ष का कठोर कारावास

सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त सूचना के अनुसार दहेज़ लोभी पति, ससुर व देवर को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 3 ने दस-दस वर्ष का सश्रम कारावास तथा दस-दस हज़ार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है|  मुक़दमे में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मोहम्मद असलम तथा वादी के निजी आधिवक्ता मुकुल मिश्र ने की| अभियोजन कथानक के अनुसार वादी ने थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत मोहल्ला शास्त्री नगर में सात वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का विवाह 7 फरवरी 2011 को आशीष अवस्थी उर्फ़ शालू अवस्थी पुत्र सरोज अवस्थी से किया था| शादी की बाद ससुराल पक्ष के लोग तीन लाख रूपये अतिरिक्त दहेज़ की मांग करने लगे और विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे| 17-18 सितम्बर 2012 की रात को विवाहिता को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया था| इस घटना के सम्बन्ध में मृतका के पिता रामआसरे तिवारी निवासी 42, सेठ सुख्खूमल रोड ने कोतवाली सीतापुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई| वादी ने मृतका के पति आशीष उर्फ़ शालू अवस्थी, ससुर सरोज अवस्थी, सास विमला उर्फ़ बांकाडा, देवर अजित उर्फ़ रानू, पति के बाबा रामपाल अवस्थी एवं ननद अंतिम अवस्थी को नामज...

हिंदू संगठनों ने बड़े चौराहे पर जाम लगाया

बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) गुड्डू हलवाई का लगभग 20 वर्षीय पुत्र का तथाकथित अपहरण को लेकर  हिदू संगठनों ने बड़े चौराहे पर जाम लगा दिया है। भारी संख्या मे पुलिस बल एवं प्रशासनिक अफसर मौजूद हैं।  नेताओं के दरमियान बातचीत जारी। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है अधिकारियों का कहना है कि मामला जल्द निपट जाएगा।

महंगी बिजली दरों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया ज्ञापन

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) प्रदेश में लागू नई बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि और मोटर वाहन अधिनियम में बढाये गये जुर्माने के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सीतापुर ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय को दिया| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन ने बताया कि बिजली की दरों में जो वृद्दि की गयी है उससे पूरे भारत में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में हो गयी है| गरीब जनता और व्यापारी वर्ग जो पहले से मंदी की मार झेल रहा है उसे इस बिजली के बोझ ने असहाय बना दिया है| प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है और युवा लगातार बेरोज़गारी की मार झेलन को मजबूर हैं| डीज़ल पेट्रोल पर घटाई गयी वैट दरों को पुनः बढाकर लागू करना आम जनता पर सरासर ज्यादती है| इस अवसर पर हरिराम अरोरा ने कहा कि सरकार ने रिज़र्व बैंक से 176000 करोड़ रूपये निकालकर कार्पोरेट घरानों के हितों को पूरा करने का रास्ता साफ़ कर दिया| जनता के धन पर यह डाका आज़ादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने डाला है| वरिष्ठ कम्युनिस्ट चिन्तक कामरेड केजी त्रिवेदी ने कहा कि सरकार पूँजीवाद और बुर्...

ताजिएदारो ने गलियों को रंगरोगन बनाया

Image
खैराबाद, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) मोहर्रम  के उपलक्ष्य पर  ताजियादारो ने चौक के आस-पास गलियों को  रंग बिरंगी लाइट,रंगोली व.अन्य सजावटी कार्य को अंजाम दिया । ताजिए को चौक पर रखा गया । फातिहा ख्वानी, नूह ख्वानी,  या हुसैन की  सदाएं मर्सीओं की गूंज गूंजने लगी। मोहल्ला गढ़ी दरवाज़ा मे भी चौक पर रोशनी की गई थी। ताजीयादार वलीम खाॅ ने कहा कि मोहर्रम की १०तरीख को बाद् नमाज जोहर चौक से काला ताजिया उठते ही चौक से सभी  छोटे -बड़े ताजिये  उठने लगते है ओर जगह -जगह पर रोक कर शहादतनाम पढ़कर ताजिए को धीरे-धीरे तारीखी  रास्तो से निकाल कर  कर्बला को ले  जाकर शाम होते ही शहीदाने कर्बला मे अकीदतमंद लोग ताजिए को  शांतिपूर्ण ढंग से सुपुर्द ए खाक करते है। मरहूम मोहम्मद हुसैन के पुत्र आमिर हुसैन उर्फ शब्बू ने बताया कि हमारे वालिद हमेशा से त्योहार से  भाईचारे का पैगाम का    संदेश दिया है  इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए 20 साल से  ताजिया रखकर एकता की मिशाल पेश कर रहे है। इस मौके पर  मुख्य अतिथि के रूप में  असलम मियां ...

रोमियो का खा़त्मा करने हेतु खा़की वर्दी की एंट्री

Image
खैराबाद,   सीतापुर {सिराज टाइम्स न्यूज़}  उत्तर प्रदेश सरकार की मंशाअनुसार  रोमियो की धरपकड़ हेतु एक टीम गठित किए जाने के बाद  रोमियो की हालत पस्त दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा की  रोमियो की हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ज्ञात हो कि कस्बे के भीतर  रोमियो का खा़त्मा  करने के लिए खाकी वर्दी की इंट्री हो चुकी है जिसको लेकर  रोमियो  में खलबली सी  मची हुई है । चौकी प्रभारी श्री सिंह का कहना है कि मोहर्रम और जल विहार के  त्यौहारों  मे शांति बनाए रखने के लिए पुलिस दल- बल के साथ कस्बे का दौरा ही नहीं बल्कि दुकानदारों, व दीगर स्थानों पर बैठने वाले व ग्रुप बाजों  को भी सख्त चेतावनी दी है। यही नहीं स्कूली  छात्राओं के आने - जाने वाले मार्गों पर  रोमियो की बेजा़ हरकतों  को रोकने हेतु पुलिस महकमे की टीम गश्त पर लगाई गई है। रिपोर्ट :   मो۰दानिश

हवाई जहाज इंजीनियर अकबर खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुस्लिम तेली को अति पिछड़ा वर्ग मे शामिल करने की मांग की

Image
                   वहाजुद्दीन  ग़ौरी   दौसा, राजस्थान { सिराज टाइम्स न्यूज़ } राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष व हवाई जहाज इंजीनियर अकबर खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुस्लिम तेली समाज को अति पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलत करने की  मांग की है।  बताते चलें कि  पूरे भारत वर्ष की तरह राजस्थान मे भी हर जिले मे तेली बिरादरी के लोग रहते हैं। 16 लाख की आबादी वाले इस समाज के लोग तेल की घाणी रूह पिजाई , मवेशी खेती-बाड़ी मजदूरी व  अन्य व्यवसाय करते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है । अशिक्षा भी इनकी कमजोरी बन कर रह गई है। मुस्लिम तेली की कई उप जातियां भी  है। राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अकबर खान ने मौजूदा मुख्यमंत्री से हाल ही में हुए सर्वे में उक्त समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की विशेष मांग की है।

जेसीआई वीक आज से प्रारंभ

बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) सामाजिक संगठन जेसीआई का आज से  जेसीआई सप्ताह प्रारंभ हो रहा है । जो आगामी 15 सितंबर तक चलेगा जिसमें फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली ,मैत्री क्रिकेट मैच ,वृक्षारोपण ,स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कूड़ेदान का वितरण तथा बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।  उक्त जानकारी जेसीआई अध्यक्ष अनुज सिंघल व सचिव नितिन मंगल ने प्रेस वार्ता में दी।  उन्होंने बताया कि  9 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरे देश में सप्ताह का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य समाज के लोगों को मंच प्रदान करना है तथा समाज के अंदर एक जागरूकता पैदा करना होता है । सप्ताहिक कार्यक्रमों का समापन महान दिवस के रूप में होगा। जिसमें प्रतिभागी  व बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

आईटीआई मे शिक्षा व शिक्षक का महत्त्व बताया गया

सीतापुर { सिराज टाइम्स न्यूज़}   गवर्नमेंट आईटीआई सीतापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर  विद्यार्थियों को  शिक्षक के  महत्व का संदेश  दिया गया। गौरतलब है कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गुरुजनों का सम्मान करते हुए  गिफ्ट, पुष्प व मिठाईयां खिलाकर मन मोह लिया । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीबी बाजपेई ने छात्र - छात्राओं को प्रेरित करते  हुए कहा कि ज्ञान का मंदिर विद्यार्थियों के जीवन को प्रकाश कि और  ले जाने वाला मंदिर है । क्योंकि माता पिता बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है और द्वितीय पाठशाला ज्ञान का मंदिर इस मंदिर के गुरुजनों का छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए पूर्ण सहयोग रहता है । आगे उन्होने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक , मैकेनिक ट्रेड में जो 2 वर्ष का समय आप सभी को मिला है  यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है मेहनत करके अपने माता-पिता और गुरुजनों का भी मनोबल बढ़ाएं । इलेक्ट्रॉनिक / मैकेनिक के शिक्षक अमित कुमार ने कहा की शिक्षक विद्यार्थीयो के जीवन की ढाल है जो सही दिशा  दिखाते हुए नैया को पार लगाते हैं और जहां पर नैय्या डगमगाने ल...

सामूहिक विवाह 7 नवंबर को, वर-वधु के पंजीकरण शुरू

Image
- खंडवा तेली बिरादरी की ओर से पांचवां आयोजन, 7० जोडो़ के निकाह का रखा गया लक्ष्य                  वहाजुद्दीन ग़ौरी शिरपूर , मध्यप्रदेश । समाज को एक सूत्र मे बांधने हेतु एवं साधारण तरीके के साथ रीति-रिवाज से शादीयां संपन्न कराने के उद्देश्य से मुस्लिम तेली ५३ गौत्र समाज द्वारा हर वर्ष की  तरह इस बार भी  सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आगामी 7 नवबर  को गुलमोहर तेली कॉलोनी खंडवा मध्यप्रदेश मे होने जा रहा है।  जिसमें वरवधु जोडो का पंजीकरण शुरू हो चुका है। पंजीकरण की अंतिम तारीख २० अक्टूबर तय की गई है। पंजीकरण के लिए कमेटी के हाजी भूरा तिगाले, हाजी शकील मस्तान, हाजी कल्लू पंवार, अकरम जाटू, शब्बीर बांठिया, शकील गौरी, सलीम चौहान (मोबाइल ), अाजम गौरी, नइम चंदिजा, हारुन पंवार, एडवोकेट जावेद चौहान, अनीस खिलजी, जब्बार चौहान, सलीम (फादर )पंवार, डाक्टर मोइन सीगड़, सादिक सीगड़ खंडवा   से संपर्क कर सकते हैं ।  राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के धुलिया जिलाध्यक्ष रफिक झाडोदिया ने बताया की खंडवा तेली समाज की ओर से यह ५वा आयोजन होगा ...

जिले में दिखी शिक्षक दिवस पर सम्मान की धूम

Image
तम्बौर , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) शिक्षक दिवस पर इलाके में सरकारी गैर सरकारी विद्यालयो में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर रेडियंस इंटर कॉलेज के समस्त अध्यापकों को सम्मानित करते हुए  शिक्षक सम्मान पत्र भी दिया गया। गुरूवार को देश भर में शिक्षक दिवस के मौके पर तम्बौर इलाके में शिक्षक दिवस काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयो में कई शिक्षको ने पार्टी कर एक दूसरे को बधाई देते हुए आनन्द भी लिया गया। इस मौके पर सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में पुरे दिन शिक्षको के चेहरे पर काफी खुशिया झलकती नजर आई। कस्बे के रेडियन्स इन्टर कालेज के पूर्व छात्र एवं  युवा समाजसेवी रविन्द्र यादव (रवि) ने कालेज के शिक्षको को सम्मानित करते हुए सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को सम्मान पत्र देकर शिक्षको का  गौरव बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक अजीज गौरी प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव सहित  समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

नगर पालिका सण्डीला के जिम्मेदारों कि कुंभकरणीय नींद से नागरिकों मे उबाल

Image
संडीला, हरदोई ।  (नूरुद्दीन)  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद भी नगर पालिका परिषद संडीला के जिम्मेदारों ने मात्र का़गज़ पर ही गड्ढा मुक्त कर दिया गया। बताते चलें कि कस्बे का मात्र एक इकलौता मुख्य मार्ग है। जो कि इमलिया बाग से लखनऊ बस स्टॉप तक गड्ढों में तब्दील हो गया  है। लोगों का कहना है कि उक्त जिम्मेदारों की लापरवाही " आम जनमानस की जिंदगी रहा छीन " जिम्मेदार जनहित में विकास कार्य के बजाए कमीशन खोरी में लीन " |  हल्की बारिश में उक्त सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाता है ।जिस कारण राहगीर, स्कूली बच्चें ,  वाहन चालक ही नहीं बल्कि  मरीजों की भी जिंदगी दांव पर लग रही हैं । यहां के नागरिकों के ई रिक्शा चालकों का कहना है कि बरसात से लबालब गड्ढे दिखाई न पढ़ने से रिक्शे  पलट जाते हैं और गंभीर चोटें  आ जाती है। और तो और रिक्शा चालक से सवारियां झगड़ा भी कर देती है।  दबी आवाज में लोगों ने हमारे संवाददाता को बताया कि बीजेपी हुकूमत को प्रशासन ही गुमराह कर रहा है जिस कारण आम जनमानस ,आम  जनसमस्याओं  से महरूम है।

ग्राम प्रधान के सारे वादे झूठे , विकास के नाम पर ग्रामीणों के साथ धोखा ।

Image
संडीला, हरदोई ( नूरुद्दीन ) संडीला  ब्लाक के तिलोइया कला के प्रधान पति द्वारा ग्रामीणों को मिलने वाली सभी योजनाओं को कमीशन खोरी के भेंट चढ़ा कर डकार गई गौरतलब है कि प्रधान पति द्वारा खुली बैठक मे ग्रामीणों ने जमकर प्रधान पति पर गुस्सा जताकर विरोध किया। ज्ञात हो कि एक सर्वे के दौरान मीडिया के सामने ग्राम सभा तिलोइया के पश्चिमी खेड़ा के ग्रामीणों ने प्रधान को बुलाकर मीडिया के सामने विरोध जताया तथा मीडिया के सामने विकास योजनाओं की पोल खोल कर रख दी सर्वे के दौरान ग्रामीणों के घरों में पानी भरा हुआ पाया गया तथा शौचालय मुक्त योजना को  भी प्रधान पति, ठेकेदारों व सेक्रेटरी ने मिलकर  मानक की धज्जियां उड़ाकर रख दी यही नहीं गांव मे सरकारी योजनाओ के बंदरबांट से कई दशक से ग्रामीणों का भोलेपन का फायदा उठाकर प्रधान पति संपत्तियों में लीन हो रहे है  ग्रामीणों ने बताया कि बिजली व्यवस्था भी ठप रहती है जिस कारण बच्चों की शिक्षा पर बहुत भाव प्रभाव पड़ रहा  है और कहां की पूरे गांव में एक भी रास्ता नहीं और ना ही खड़ंजा लगाया गया बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए व मरीजों को बेहतर इलाज के ...