आईटीआई मे शिक्षा व शिक्षक का महत्त्व बताया गया

सीतापुर { सिराज टाइम्स न्यूज़}   गवर्नमेंट आईटीआई सीतापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर  विद्यार्थियों को  शिक्षक के  महत्व का संदेश  दिया गया।
गौरतलब है कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गुरुजनों का सम्मान करते हुए  गिफ्ट, पुष्प व मिठाईयां खिलाकर मन मोह लिया ।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीबी बाजपेई ने छात्र - छात्राओं को प्रेरित करते  हुए कहा कि ज्ञान का मंदिर विद्यार्थियों के जीवन को प्रकाश कि और  ले जाने वाला मंदिर है । क्योंकि माता पिता बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है और द्वितीय पाठशाला ज्ञान का मंदिर इस मंदिर के गुरुजनों का छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए पूर्ण सहयोग रहता है ।
आगे उन्होने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक , मैकेनिक ट्रेड में जो 2 वर्ष का समय आप सभी को मिला है  यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है मेहनत करके अपने माता-पिता और गुरुजनों का भी मनोबल बढ़ाएं ।
इलेक्ट्रॉनिक / मैकेनिक के शिक्षक अमित कुमार ने कहा की शिक्षक विद्यार्थीयो के जीवन की ढाल है जो सही दिशा  दिखाते हुए नैया को पार लगाते हैं और जहां पर नैय्या डगमगाने लगती है वहां पर गुरुजन ढाल बन जाते इसलिए  जो ट्रेड आपको मिली है उस पर संपूर्ण ध्यान दें और आगे सफलता हासिल करें।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज