अमेरिका पहुंचे इमरान, नहीं आए अधिकारी

नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष विमान से अमेरिका पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहले इमरान खान कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका पहुंचने वाले थे, लेकिन सऊदी के क्राउन प्रिंस ने उन्हें इसके लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा, 'आप हमारे विशेष अतिथि हैं और आप अमेरिका मेरे विशेष विमान से जाएंगे।'
मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका पहुंच गए हैं। सात दिनों की यात्रा का उद्देश्य दुनिया के सामने कश्मीर में जो हो रहा है उसकी तरफ ध्यान ले जाना है।' अमेरिका पहुंचने से पहले खान दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर थे। ताकि कश्मीर मसले पर इस्लामी देश से समर्थन हासिल किया जा सके।
सऊदी में इमरान ने किंग सलमान  से मुलाकात की और उनसे व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों के अलावा कश्मीर मसले पर चर्चा की। खान शनिवार को सऊदी से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। जहां वे संयुक्त राष्ट्र आमसभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र में हिस्सा लेंगे। खान 27 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करेंगे।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया