डेढ़ माह से गायब युवक का नही लगा सुराग
रामकोट, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधवापुर चितहरी थाना रामकोट अपने मामा के वहां रिस्तेदारी में गया था । वहाँ पर 15 दिन तक रुकने के बाद 29 जुलाई को दिन मे 11बजे बिना बताए अपने मामा रामसेवक पुत्र डोरे निवासी मधवापुर के वहां से युवक कहीं लापता हो गया। परिजनों व रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका, परिजन खोज बीन में लगे हुए है । युवक के पिता कमलेश ने बताया मेरा लड़का मुख से बोल नही पाता और गूँगा है। उसके पीठ पर कूबड़ निकला हुआ है। गायब हुए लड़के का नाम पंकज 16 पुत्र कमलेश जगन्नाथपुर मजरा खजुहा थाना कोतवाली मिश्रिख जिला सीतापुर का है । युवक के पिता कमलेश ने रामकोट थाने में 6 अगस्त को गुमसुदगी की लिखित तहरीर दे दी थी। पुलिस ने धारा 363 केअंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस खोज बीन में जुट गई है।