दीवार गिरने से दो मासूमो की मौत
बाराबंकी। थाना सफदर गंज के अंतर्गत रामपुर भवानी पुर के भवानी पुर गांव में दो मासूम बच्चे खेल रहे थे तभी घर के बाहर कच्ची दीवार की बाउंड्री भर भरा कर गिर गयी जिससे दोनों मासूम बच्चे दब गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गयी । मृतक वासिफ पुत्र मोहम्मद वैस , कैफ पुत्र रिज़वान ,दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना सफदर गंज हल्का लेखपाल सिरौली गौसपुर ग्राम प्रधान रामपुर भवानीपुर ने घर वालो के कहने पर पंचनामा करा दिया।