दूसरे दिन जनपद की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने विकास कार्यों की जानकारी ली

सीतापुर 【सिराज टाइम्स न्यूज़】 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, उ0प्र0 एवं जनपद की प्रभारी मंत्री  स्वाती सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता कर सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं तथा जनपद में हुये विकास कायों के विषय में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने बताया कि शासन की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में विकास योजना संचालित की गयी हैं। जनपद सीतापुर में भी अनेक योजनाएं बनायी गयी हैं। नैमिषारण्य क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास भी कराया जा रहा है।  प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद सीतापुर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत अब तक 5,10,282 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। जनपद सीतापुर में अब तक 30,90,591 राशन कार्डों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। ग्रामीण विद्युतीकरण योजनान्तर्गत अब तक 2,15,324 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं।


इसी प्रकार उजाला योजनान्तर्गत 1,95,250 कनेक्शन दिये जा चुके हैं। जनपद में स्थायी व अस्थायी गो आश्रय स्थलों में 7,946 गोवंशीय पशुओं को सरक्षित किया गया है। जनपद में पारदर्शी किसान सेवा के अंतर्गत कुल 6,19,609 किसानों ने पंजीकरण कराया है जिसमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अब तक 3,98,617 कृषकों को तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 5286 दावे स्वीकृत कर सम्बन्धित कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है। जनपद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की सेवायें आम जन तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा 102 एवं एम्बुलेंस सेवा 108 की कुल 90 सचल वाहन क्रियाशील हैं। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत अब तक कुल 94,635 गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को वितरित किये जा चुके हैं। ग्रामीण स्वच्छता को ध्यान में रखकर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 4,89,187 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में अब तक 19,163 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक कुल 93,515 आवासों का निर्माण कराया गया है तथा 12,423 आवास निर्माणाधीन हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत अब तक 355 लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराते हुए 143 आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं तथा 212 निर्माणाधीन हैं। जनपद में चीनी मिलों को गन्ना आपूर्तिकर्ता कुल 3,39,433 कृषकों में से 3,34,869 कृषकों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जा चुका है। 
जनपद में  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत 127 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है। वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना से 56,606, दिव्यांग जन पेंशन योजना से 16,192 व विधवा पेंशन से 75,284 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद में राजमार्गों के अनुरक्षण के अंतर्गत अब तक   71.00 कि0मी0 मार्ग को अनुरक्षित कराया जा चुका है। जनपद में सिंचाई को प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए 170 नहरों/रजवाहों के टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है। जनपद में अब तक 467 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कराया गया है तथा 132 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माणाधीन हैं। जनपद में त्वरित आर्थिक विकास योजना अन्तर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कुल 55 सड़कों पर तथा लोक निमाण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 122 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। नैमिषारण्य तीर्थ के सुन्दरीकरण तथा वहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर 84 कोषीय परिक्रमा मार्ग, 10 रैन बसेरा, नैमिषारण्य बस स्टेशन, चक्रतीर्थ के जल को स्वच्छ एवं परिसर को आकर्षक बनाने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त चक्रतीर्थ में जल शोधन संयत्र लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद को भी स्वीकृत प्रदान की गयी है। शीघ्र ही नैमिषारण्य का तीव्र गति से विकास होगा। बालिका शिक्षा को ध्यान में रखकर लहरपुर, भवानीपुर, विलासपुर, चिलवारा, मोहरनियाँ, पिपराकलॉ, जल्लाबाद, क्योटी बदुल्ला, भिठपुरा, एवं गुलरिया में राजकीय इण्टर कालेज तथा कुचलाई, मिश्रिख, लहरपुर राजकीय बालिका डिग्री कालेज एवं तहसील सीतापुर में राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में कला संकाय भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर चाँदपुर, बाबूपुर, बिलौली बाजार, पोखराकलाँ, भुड़कुड़ा एव किशुनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। 10 जनपद में जाम से लोगों को राहत के लिए सीतापुर-लखीमपुर राजमार्ग सं0-21 पर हरगाँव एव खैराबाद में उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश सरकार की अन्य उपलब्धियों को विस्तार से बताया तथा अवगत कराया कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है।



वहीं दूसरी ओर एम0एस0एम0ई0 मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के उद्योग विभाग के आपसी समन्वय से ओ0डी0ओ0पी0 थीम पर 18 से 19  तक आयोजित होने वाले उद्यम समागम कार्यक्रम का शुभारम्भ आज
जनपद की प्रभारी मंत्री  स्वाती सिंह द्वारा किया गया। इस उद्यम समागम में ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद (दरी) से सम्बन्घित उद्यमियों/निर्यातकों द्वारा स्टाल लगाकर अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया। उद्यम समागम में तकनीकी सत्रों के माध्यम से उद्यमियों/निर्यातकों/हस्तशिल्पियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यम समागम कार्यक्रम में  प्रभारी मंत्री द्वारा दरी निर्यातकों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। समागम में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा उद्यमियों/निर्यातकों द्वारा लगाये गये स्टाल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न प्रकार की आकर्षक दरियों को देखकर कारीगरों की सराहना की गई।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जनपद के उद्यमियों के कार्यों की सरहाना करते हुये कहा कि  मुख्यमंत्री जी की सोच का परिणाम एक जनपद एक उत्पाद के रूप में दिखायी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में काई न कोई उत्पाद विशिष्ट है जिसे एक जनपद एक उत्पाद योजना के द्वारा व्यापक स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि इस योजना में स्वयं सहायता समूह एवं कौशल विकास को जोड़कर नये आयाम हासिल किये जा सकते हैं। महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुये कहा कि पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं को भी विकास में जोड़ा जाये। समूह बनाने पर जोर देते हुये प्रभारी मंत्री ने एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर सफल करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सभी उद्यमियों से अपील की कि प्रदर्शनी से अधिक से अधिक लाभान्वित हों तथा तकनीकी सत्रों में अधिक से अधिक जानकारियां प्राप्त करें।
उद्यम समागम में प्रमुख रूप से सुरेश राही  विधायक हरगॉंव, महेन्द्र सिंह यादव  विधायक बिसवॉं, राकेश सिंह  पूर्व विधान परिषद सदस्य, अखिलेश तिवारी जिलाधिकारी, सन्दीप कुमार मुख्य विकास अधिकारी, आशीष गुप्ता डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अजय भट्ट उपजिलाधिकारी सदर, राकेश कुमार पाण्डेय जिला विकास अधिकारी, संजय कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक, एस0 के0 पाण्डेय सहायक निदेशक एमएसएमई संस्थान कानपुर, एस0एस0 सोनी सहायक आयुक्त उद्योग उद्योग निदेशालय उ0प्र0 कानपुर, इश्तियाक हुसैन अध्यक्ष, दरी एसोसिएशन सीतापुर, गोपाल अग्रवाल, हाफिज मोहम्मद अकरम, बी0पी0सिंह, प्रति0 मै0 मधु इण्डिया डेको, लि0 सहित अनेक उद्यमी/निर्यातक एवं हस्तशिल्पीगण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया