गांधी जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में गांधी जयंती समारोह के कार्यक्रमों को हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढ़ग से मनाया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजको और आम जनमानस का आवाहन करते हुये कहा है कि वह गांधी जयंती समारोह के कार्यक्रमों के आयोजन में अपना सक्रिय योगदान दें। 
जिलाधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्रायें सम्मिलित होगें। यह प्रभात फेरी लालबाग पार्क से प्रारम्भ होकर गांधी उद्यान पार्क में माल्यार्पण के उपरान्त समाप्त होगी। तत्पश्चात प्रातः 8 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर ध्वज फहराया जायेगा। गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा तथा कलेक्ट्रेट में रामधुन एवं भजन के अलावा अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भी रामधुन एवं भजन का आयोजन तथा सभी स्कूलों मेें भाषण प्रतियोगिता और संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 9.00 बजे गांधी उद्यान आॅख अस्पताल के सामने, पंजाब नेशनल बैंक के पास, दुर्गापुरवा, जिला अस्पताल एवं छोटा हनुमान मन्दिर के निकट गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा। साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के पास गांधी पार्क व ग्रीकगंज में प्रबंधक गांधी आश्रम द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण, चरखा यज्ञ एवं रामधुन का आयोजन होगा।


इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल, आर0एम0पी0 इण्टर कालेज तथा दुर्गापुरवा में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा सीतापुर नगर स्थित अन्य गांधी प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया जायेगा। पूर्वान्ह 9.30 बजे चार वर्गो में गांधी दौड़ प्रतियोगिता मेजर ध्यान चन्द्र स्टेडियम में होगी। प्रातः 10 बजे आलमनगर, काशीराम शहरी आवास कालोनी एवं वाल्दा में स्वास्थ्य शिविर एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन तथा 10.30 बजे कुष्ठ आश्रम खैराबाद में फल/भोजन वितरण और 11.00 बजे जेल में फल वितरण, जेल में बन्दियों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जिला अस्पताल पुरूष व महिला में रोगियों को फल वितरण किया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा नगर के सभी वार्डो की सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी सीतापुर को सफाई व्यवस्था का अनुश्रवण करने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त सर्वोत्तम सफाई कर्मी को पुरस्कार भी दिया जायेगा। इसके बाद मध्यान्ह 12 बजे हिन्दी सभागार लालबाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन एवं रामधुन का आयोजन किया जायेगा।
 जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये कि सभी जगह लाउडस्पीकार के माध्यम से घोषणा सुनिश्चित करें कि सभी अपने-अपने जानवरों को बांध कर रखें यदि कोई पालतू जानवर छुट्टा पाया गया तो जानवर को पकड़वाकर मालिक से जुर्माना वसूला जायेगा। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबंध लगाये जाने के भी निर्देश दिये। 
 बैठक के दौरान विनय कुमार पाठक ने कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा का विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सीतापुर योगेन्द्र सिंह, जेल अधीक्षक डी0सी0 मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षण नरेन्द्र शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज