घर में दिन दहाड़े संदिग्ध परिस्थितियों में घुसा युवक

रामकोट/सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे में सोमवार दिन दहाड़े एक अज्ञात व्यक्ति सीतापुर-हरदोई मुख्य मार्ग स्थित एक घर मे घुस कर तीसरी मंजिल पर लेट गया, बारिश शुरू होने पर गृह स्वमिनी कपड़े उतारने के लिए छत पर पहुंची तो अज्ञात व्यक्ति को देखकर डर गईं। और अपने पति जगननाथ वैश्य को बताया।
दोनो लोग ऊपर गए तब भी वह व्यक्ति आराम से लेता रहा। घर वालों ने युवक को देख कर मचाया शोर, शोर सुन पहुंचे मोहल्ले वालों ने मिल कर युवक की जमकर की पिटाई की। संदिग्ध व्यक्ति किसी भीषण वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से तो नही घुसा। बताते चलें पति पत्नी दो लोग ही रहते हैं और दोनों बृद्ध है। युवक अपना नाम पता बताने में असमर्थ। गृह स्वमी जगननाथ प्रसाद ने रामकोट थाने को सूचित किया, पुलिस आने पर उसे पुलिस के सिपुर्द करके गृह स्वामी ने तहरीर दी। रामकोट थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक ने बताया पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। अभी तक उसने अपना नाम पता नहीं बताया है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया