ग्राम प्रधान के सारे वादे झूठे , विकास के नाम पर ग्रामीणों के साथ धोखा ।
संडीला, हरदोई ( नूरुद्दीन ) संडीला ब्लाक के तिलोइया कला के प्रधान पति द्वारा ग्रामीणों को मिलने वाली सभी योजनाओं को कमीशन खोरी के भेंट चढ़ा कर डकार गई गौरतलब है कि प्रधान पति द्वारा खुली बैठक मे ग्रामीणों ने जमकर प्रधान पति पर गुस्सा जताकर विरोध किया।
ज्ञात हो कि एक सर्वे के दौरान मीडिया के सामने ग्राम सभा तिलोइया के पश्चिमी खेड़ा के ग्रामीणों ने प्रधान को बुलाकर मीडिया के सामने विरोध जताया तथा मीडिया के सामने विकास योजनाओं की पोल खोल कर रख दी सर्वे के दौरान ग्रामीणों के घरों में पानी भरा हुआ पाया गया तथा शौचालय मुक्त योजना को भी प्रधान पति, ठेकेदारों व सेक्रेटरी ने मिलकर मानक की धज्जियां उड़ाकर रख दी यही नहीं गांव मे सरकारी योजनाओ के बंदरबांट से कई दशक से ग्रामीणों का भोलेपन का फायदा उठाकर प्रधान पति संपत्तियों में लीन हो रहे है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली व्यवस्था भी ठप रहती है जिस कारण बच्चों की शिक्षा पर बहुत भाव प्रभाव पड़ रहा है और कहां की पूरे गांव में एक भी रास्ता नहीं और ना ही खड़ंजा लगाया गया बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए व मरीजों को बेहतर इलाज के लिए कच्चे मार्ग से मरणास्त्र अवस्था जैसी हालत हो जाती है बहुत से मरीज रास्ते मे ही दम तोड़ देते है और तो और सड़क मार्ग ना होने से हल्की बारिश में तालाब जैसा दृश्य हो जात है। नालिया ना होने से लोगों के घरों में पानी उफान मार रहा होता है ग्रामीण लोग अपने घरों से बाल्टी से पानी निकाल कर बाहर फेंकते हैं बताते चले कि सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक ना पहुंचाए जाने से प्रधान पति और आला जिम्मेदार अपने पेट भरते रहते हैं ।आवास निर्माण तथा आवासीय पट्टे के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त प्रधान द्वारा क 27 बीघा जमीन की मिट्टी ठेकेदारों को बेचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।