गुणवत्तापरक कार्य कराना सुनिश्चित करें ई0ओ0 सीतापुर : जिलाधिकारी

सीतापुर । जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 14 वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत की कार्ययोजनाओं की स्वीकृति से सम्बंधित समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासनादेश के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यों को ही प्रस्ताव में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने जल निकासी, सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता से सम्बंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता पर सम्मिलित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य प्रस्ताव में सम्मिलित किये गए कार्य धरातल पर पूरी गुणवत्ता के साथ कराये जाए। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारीयों को निर्देश दिए कि प्रस्तावों में पर्यावरण सुरक्षा से सम्बंधित प्राविधानों को सम्मिलित किया जाए तथा घनी आबादी वाले इलाकों व व्यस्त मार्गों में छोटी ऊंचाई के पौधे लगाकर ग्रीन बेल्ट विकसित किये जाने के निर्देश दिए। 
 जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर को निर्देश दिये कि वैदेही वाटिका, तिकुनिया पार्क एवं शहर के अन्य स्थलों पर सौन्दर्यीकरण को सम्मिलित करें तथा इन पर गुणवत्तापरक कार्य कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग एवं वर्षा जल संरक्षण, भूमिगत जल रिचार्ज को भी प्रस्ताव में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों द्वारा किये गये प्रस्तावों को एक-एक करके सुना तथा उनमें गुणवत्तापूर्ण सुधार के भी निर्देश दिये। 
 बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया