जेसीआई बिसवां ऐलीट के कार्यक्रम में आज आएंगे जिलाधिकारी

बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) सामाजिक संगठन जेसीआई बिसवां ऐलीट , जेसी वीक के अंतिम दिन को महान दिवस के रूप में मना रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शरद चौधरी मौजूद रहेंगे।
 उक्त संगठन का कार्यक्रम ऐल्पिस गलोबल स्कूल के प्रांगण में संपन्न होगा।  बीते 9 सितंबर से फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली ,मैत्री क्रिकेट मैच ,वृक्षारोपण ,स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कूड़ेदान का वितरण तथा बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं जेसीआई  बिसवां ऐलीट द्वारा  आयोजित की गई ।


 जिसमें मुख्य योगदान जेसीआई अध्यक्ष अनुज सिंघल , सचिव नितिन मंगल , अंकिता सिंघल, उत्साह राजवंशी, अभिषेक अग्रवाल,  वंचित शर्मा,  हिमांशु सिंह,. अनूप भल्ला , मानसी जायसवाल,  अजीत श्रीवास्तव वैभव अग्रवाल व कैलाश पति रस्तोगी का रहा।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया