जिले में दिखी शिक्षक दिवस पर सम्मान की धूम

तम्बौर , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) शिक्षक दिवस पर इलाके में सरकारी गैर सरकारी विद्यालयो में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर रेडियंस इंटर कॉलेज के समस्त अध्यापकों को सम्मानित करते हुए  शिक्षक सम्मान पत्र भी दिया गया। गुरूवार को देश भर में शिक्षक दिवस के मौके पर तम्बौर इलाके में शिक्षक दिवस काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयो में कई शिक्षको ने पार्टी कर एक दूसरे को बधाई देते हुए आनन्द भी लिया गया। इस मौके पर सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में पुरे दिन शिक्षको के चेहरे पर काफी खुशिया झलकती नजर आई। कस्बे के रेडियन्स इन्टर कालेज के पूर्व छात्र एवं  युवा समाजसेवी रविन्द्र यादव (रवि) ने कालेज के शिक्षको को सम्मानित करते हुए सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को सम्मान पत्र देकर शिक्षको का  गौरव बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक अजीज गौरी प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव सहित  समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया