महंगी बिजली दरों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया ज्ञापन

सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) प्रदेश में लागू नई बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि और मोटर वाहन अधिनियम में बढाये गये जुर्माने के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सीतापुर ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय को दिया|
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन ने बताया कि बिजली की दरों में जो वृद्दि की गयी है उससे पूरे भारत में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में हो गयी है| गरीब जनता और व्यापारी वर्ग जो पहले से मंदी की मार झेल रहा है उसे इस बिजली के बोझ ने असहाय बना दिया है| प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है और युवा लगातार बेरोज़गारी की मार झेलन को मजबूर हैं| डीज़ल पेट्रोल पर घटाई गयी वैट दरों को पुनः बढाकर लागू करना आम जनता पर सरासर ज्यादती है|
इस अवसर पर हरिराम अरोरा ने कहा कि सरकार ने रिज़र्व बैंक से 176000 करोड़ रूपये निकालकर कार्पोरेट घरानों के हितों को पूरा करने का रास्ता साफ़ कर दिया| जनता के धन पर यह डाका आज़ादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने डाला है|



वरिष्ठ कम्युनिस्ट चिन्तक कामरेड केजी त्रिवेदी ने कहा कि सरकार पूँजीवाद और बुर्जुआदी व्यवस्था को लागू करके आम जनता की कमर तोड़ रही है| टोल टैक्स ने यात्रा को औ रम्ह्न्गा बना दिया है|राज्य कर्मियों को मिलने वाले भत्तों को ख़त्म कर दिया गया| मंत्रिमंडल का विस्तार कर राजस्व के खर्च को और बढाया गया| मुस्लिम महिलाओ के हित का बहन बनाकर तीन तलाक लागू करने वाली भाजपा ने इस मंत्रिमंडल विस्तार में एक भी मुस्लिम चेहरे को नहीं शामिल किया| नये मंत्रियों में 15 करोडपति और शेष लखपति हैं जबकि पहले से ही मंत्रिमंडल में करोडपति नेताओं की भरमार है| यह इस बात को साबित करता है कि सरकार में पूंजीवाद किस कदर हावी है|
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सिराज अहमद, गया प्रसाद, के. के. वर्मा, वहाजुद्दीन गौरी, रामलाल कोरी, कृष्ण कुमार वर्मा, मोहम्मद कैफ अंसारी, प्रताप गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे|


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज