मूसलाधार बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया
खैराबाद, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) मुसलसल बारिश से जहां एक ओर किसानों को राहत मिली तो वहीं गरीब कच्चे आशियाने गिरने के डर से मायूसी का सामना कर रहे हैं । गौरतलब है कि 24 घंटे की मूसलाधार बारिश ने स्कूलों ,कॉलेजों में भी ताला लटकावा दिया ।
बारिश ने लोगों को घरों में बैठने पर मजबूर कर दिया । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे दूरदराज से आने वाले विद्यार्थी मूसलाधार बारिश के कारण संस्थान में अनुपस्थिति रहे।