नगर पालिका सण्डीला के जिम्मेदारों कि कुंभकरणीय नींद से नागरिकों मे उबाल

संडीला, हरदोई ।  (नूरुद्दीन)  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद भी नगर पालिका परिषद संडीला के जिम्मेदारों ने मात्र का़गज़ पर ही गड्ढा मुक्त कर दिया गया। बताते चलें कि कस्बे का मात्र एक इकलौता मुख्य मार्ग है। जो कि इमलिया बाग से लखनऊ बस स्टॉप तक गड्ढों में तब्दील हो गया  है। लोगों का कहना है कि उक्त जिम्मेदारों की लापरवाही " आम जनमानस की जिंदगी रहा छीन " जिम्मेदार जनहित में विकास कार्य के बजाए कमीशन खोरी में लीन " |
 हल्की बारिश में उक्त सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाता है ।जिस कारण राहगीर, स्कूली बच्चें ,  वाहन चालक ही नहीं बल्कि  मरीजों की भी जिंदगी दांव पर लग रही हैं ।



यहां के नागरिकों के ई रिक्शा चालकों का कहना है कि बरसात से लबालब गड्ढे दिखाई न पढ़ने से रिक्शे  पलट जाते हैं और गंभीर चोटें  आ जाती है। और तो और रिक्शा चालक से सवारियां झगड़ा भी कर देती है।  दबी आवाज में लोगों ने हमारे संवाददाता को बताया कि बीजेपी हुकूमत को प्रशासन ही गुमराह कर रहा है जिस कारण आम जनमानस ,आम  जनसमस्याओं  से महरूम है।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया