नहर में बहती मिली कीमती शराबे ,जिले में बना चर्चा का विषय
बाराबंकी। कहा जाता है कि पुरातनकाल में भारत के अन्दर दूध दही की नदियाँ बहती थी । वह समय तो किसी ने नही देखा लेकिन आज बाराबंकी में जो हुआ वह स्तब्ध कर देने वाला था । यहाँ एक नहर में पानी के साथ दूध दही तो नही मगर शराब की सैकड़ो बोतलें बहती जरूर दिखयी दी । शराब की बोतलें बहती देख कर स्थानीय ग्रामीणों में इसे लूटने की होड़ मच गई । शराब को लेकर मची अफरा - तफरी के बीच पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी लेकिन काफी देर के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही पहुँचा ।
यह मामला है बाराबंकी जनपद के थाना सतरिख के भानमऊ गाँव से होकर गुजरने वाली दारावपुर नहर का । जहाँ आज सुबह अजीब नज़ारा देखने को मिला । यहाँ के ग्रामीणों ने देखा कि नहर में शराब की बोतलें पानी के साथ बह रही हैं । शराब की बोतलें बहती देख कर ग्रामीणों में इसी लूटने की होड़ मच गई । यह नहर नानमऊ , हरख , बन्दगीपुर , भगवानपुर कटरा , गाल्हामऊ , पाण्डेयपुरवा खालेकपुरवा तथा कोठी थाना क्षेत्र के लालपुर जैसे दर्जनों गाँव से होकर गुजरती है सभी जगह शराब को लेकर मारामारी दिखाई दी । सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने बहती शराब को अपने कब्जे में लेने के प्रयास शुरू कर दिए है ।
इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना सतरिख और थाना कोठी क्षेत्र में बहने वाली एक नहर से शराब की छोटी - बड़ी बोतल बहने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिन गांवो में शराब को लेकर ग्रामीण गए है उनसे बात की जा रही है और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह इस शराब का सेवन न करें क्योंकि यह जहरीली शराब भी हो सकती है । पुलिस का घर - घर सघन तलाशी अभियान जारी है । शराब कहाँ से बह कर आई किसने इसे नहर में डाला यह जाँच का विषय है । इसकी जाँच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी ।