नवलेखा द्वारा दो दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ 【सिराज टाइम्स न्यूज़】 नवलेखा के बैनर तले दो दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन फेयरफील्ड बाय मैरियट होटल मे हुआ। उक्त कार्यशाला मे समाचार पत्रों/मैग़ज़ीन के सैकड़ों पब्लिशर्स को महिला ट्रेनर गिरिजा द्वारा  ऑनलाइन ईकोसिस्टम, वेबसाइट हेतु प्रैक्टिस व सर्च इंजन आदि महत्वपूर्ण शीर्षको पर प्रशिक्षण दिया गया।



दिल्ली से आई गूगल के प्रोडक्ट नवलेखा की टीम ने प्रकाशकों की समस्याओं को भी जाना। लखनऊ टीम से सलीम खान व  रुमान अहमद ने टेक्निकल समस्याओं के बारे मे अवगत कराया। तो वहीं दिल्ली से टीम मैनेजर योगेश चंद्र ने कार्यक्रम को कामयाब कराने हेतु काफी प्रयत्न किए किए किए।
उक्त अवसर पर सिराज टाइम्स से वहाजुद्दीन ग़ौरी , सिराज अहमद, वीरेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में समाचार प्रकाशक उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया