राष्ट्रवादी ब्राहम्ण समाज की बैठक सम्पन्न

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  राष्ट्रवादी ब्राहम्ण समाज शाखा सीतापुर की विशेष बैठक संगठन के नगर अध्यक्ष पं. आशीष शास्त्री के विजयलक्ष्मीनगर स्थित आवास पर सीताराम मन्दिर परिसर पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पं. अरविन्द पाण्डेय ने की। बैठक में संगठन द्वारा 13 अक्टूबर 2019 को ब्राहम्ण समाज के प्रतिभावान छात्रो को सम्मानित करने के कार्यक्रम 'छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के क्रियान्वयन पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम शहर के उत्सव गेस्ट हाउस में आयोजित किया जायेगा। जिसमें वर्ष 2019 में उत्तीर्ण हुये ब्राहम्ण छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। जिन्होने हाई स्कुल, इण्टरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक परीक्षा में 70प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये हो। इस सम्बन्ध में ब्राहम्ण समाज के समस्त छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावको से बैठक के माध्यम से अनुरोध किया गयाकि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें व काय्रक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। बैठक में लिये गये एक निर्णय के अनुसार अभिषेक मिश्र को संगठन के युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक  में मुख्य रूप से विजय दीक्षित, अमित अग्निहोत्री, दिलीेप ओझा, विवेक पण्डित, नरेश मिश्र, अमित मिश्र, आशीष शास्त्री, प्रमोद तिवारी, मनीष मिश्रा, मनोज त्रिवेदी, आकाश मिश्रा, दीपक पाण्डेय, पवन बाजपेई, सचिन आदि जिला व नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया