पाकिस्तान के जातलां मे तबाही के मंजर
नई दिल्ली । आज शाम 4:30 बजे के आए भूकंप के झटकों से पाकिस्तान से लेकर पूरे उत्तर भारत में धरती हिल गई। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि राज्य में भूंकप से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है, ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। एएनआइ के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र गुलाम कश्मीर (पाकिस्तान) के मीरपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित जातलां इलाके में था।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भारत में पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर में भूकंप की सबसे ज्यादा तीव्रता थी।