राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने चित्र प्रदर्शनी व रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) भारत के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा सप्ताह के अर्न्तगत आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रमों के क्रम में प्रातः होटल एप्पल में प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी घटनाओं, संघर्षो एवं उपलब्धियों के लेकर एक चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी थी जिसमें सैकड़ों लोगो ने नरेन्द्र मोदी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों प्राप्त की वहीं जिला चिकित्सालय स्थित रक्तकोष पर एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हुए जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्र कर जिला रक्तकोष का दान किया।



 आज जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश की राज्य मंत्री व जिले की प्रभारी  स्वाती सिंह का जिले में प्रथम आगमन हुआ जहॉ एक ओर उन्होने चित्र प्रदर्शनी व रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया वहीं जिला समन्वय बैठक ली। वहीं जिले के समाजसेवियों मोती महावर, डा0 आर0के0 टण्डन, राम औतार आर्य, एम0एस0 जैदी आदि से जनसम्पर्क किया। रक्तदान शिविर में बिसवां विधायक महेन्द्र यादव व हरगांव विधायक सुरेश राही आदि सहित लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया। 
 इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, उ0प्र0 एवं जनपद की प्रभारी मंत्री  स्वाती सिंह ने प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री जी के जीवन की उपलब्धियों को कुछ चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित नही किया जा सकता है यह केवल संकेत मात्र हैं। उन्होंने कहा कि कई हजार चित्र भी उनके कार्यों को प्रदर्शित करने के लिये कम ही रहेंगे। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जी के मगरमच्छ के बच्चे को उठाने की घटना से संबंधित चित्र पर  प्रभारी मंत्री ने कहा कि बच्चे के अन्दर किसी का भय नही होता है। उन्होंने कहा कि आज भी  प्रधानमंत्री जी उसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उनके अन्दर किसी का डर व भय नही है। 



 कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष राहुल जायसवाल, रामेन्द्र शुक्ला, विश्राम सागर राठौर, जिला महामंत्री रमाकान्त मिश्रा, सलिल सेठ, जिला सदस्यता प्रमुख राजेश शुक्ला, रोहित सिंह, जया सिंह आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई व जिला प्रभारी स्वाती सिंह के प्रथम जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, नगर मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, सी0ओ0 सिटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 नैयर, विधायक सदर राकेश राठौर, विधायक हरगांव सुरेश राही, जिला महामंत्री अचिन मेहरोत्रा सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया