रोमियो का खा़त्मा करने हेतु खा़की वर्दी की एंट्री

खैराबाद,  सीतापुर {सिराज टाइम्स न्यूज़}  उत्तर प्रदेश सरकार की मंशाअनुसार  रोमियो की धरपकड़ हेतु एक टीम गठित किए जाने के बाद  रोमियो की हालत पस्त दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा की  रोमियो की हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ज्ञात हो कि कस्बे के भीतर  रोमियो का खा़त्मा  करने के लिए खाकी वर्दी की इंट्री हो चुकी है जिसको लेकर  रोमियो  में खलबली सी  मची हुई है ।



चौकी प्रभारी श्री सिंह का कहना है कि मोहर्रम और जल विहार के  त्यौहारों  मे शांति बनाए रखने के लिए पुलिस दल- बल के साथ कस्बे का दौरा ही नहीं बल्कि दुकानदारों, व दीगर स्थानों पर बैठने वाले व ग्रुप बाजों  को भी सख्त चेतावनी दी है। यही नहीं स्कूली  छात्राओं के आने - जाने वाले मार्गों पर  रोमियो की बेजा़ हरकतों  को रोकने हेतु पुलिस महकमे की टीम गश्त पर लगाई गई है।


रिपोर्ट :  मो۰दानिश


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया