सामूहिक विवाह 7 नवंबर को, वर-वधु के पंजीकरण शुरू

- खंडवा तेली बिरादरी की ओर से पांचवां आयोजन, 7० जोडो़ के निकाह का रखा गया लक्ष्य 
                वहाजुद्दीन ग़ौरी
शिरपूर , मध्यप्रदेश । समाज को एक सूत्र मे बांधने हेतु एवं साधारण तरीके के साथ रीति-रिवाज से शादीयां संपन्न कराने के उद्देश्य से मुस्लिम तेली ५३ गौत्र समाज द्वारा हर वर्ष की  तरह इस बार भी  सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आगामी 7 नवबर  को गुलमोहर तेली कॉलोनी खंडवा मध्यप्रदेश मे होने जा रहा है।
 जिसमें वरवधु जोडो का पंजीकरण शुरू हो चुका है। पंजीकरण की अंतिम तारीख २० अक्टूबर तय की गई है। पंजीकरण के लिए कमेटी के हाजी भूरा तिगाले, हाजी शकील मस्तान, हाजी कल्लू पंवार, अकरम जाटू, शब्बीर बांठिया, शकील गौरी, सलीम चौहान (मोबाइल ), अाजम गौरी, नइम चंदिजा, हारुन पंवार, एडवोकेट जावेद चौहान, अनीस खिलजी, जब्बार चौहान, सलीम (फादर )पंवार, डाक्टर मोइन सीगड़, सादिक सीगड़ खंडवा   से संपर्क कर सकते हैं ।
 राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के धुलिया जिलाध्यक्ष रफिक झाडोदिया ने बताया की खंडवा तेली समाज की ओर से यह ५वा आयोजन होगा ईसके लिए व्यापक तैयारीयां शुरू कर दी गई है। ईस आयोजन मे मध्यप्रदेश के निमाड, मालवा क्षेत्र के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात के वरवधु भी निकाह के पवित्र सूत्र मे बंधेंगे
मुस्लिम तेली यंग सर्कल शिरपूर के सचिव इंजिनीयर अब्दुल रहीम बेलिम ने बताया की ऐसे सम्मेलन व आयोजन से जहां ख़र्चीली शादीयों पर लगाम लगी हैं वहीं  समाज जनों के एकत्रित होने से एकजुटता भी आई है। 
 सम्मेलन मे जोडो़ं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभ के साथ कमेटी की ओर से उपहार दिए जायेंगे। बेैंडबाजे अतिशबाजी और अन्य दिखावे पर प्रतिबंध रहेंगा।



रफिक झाडोदिया, हाजी हुसैन मष्टा, हाजी यासीन सर बेलिम, हाजी यूसूफ बेलिम, सिद्दीक सर झाडोदिया, ईस्माइल सनन चंदिजा, शौकत राठोड, शरीफ भिंडसरा, फारूक गोपी झाडोदिया, मुबारक पवार, गुलाम तिगाला, शकील बेलिम, आरीफ सिगड, सलाम खोकर, जाकीर पवार, मुजाहिद खत्री, ईसरार झाडोदिया, इंजि अ.रहीम बेलिम, जावेद राठोड शिरपूर, हाजी जाकीर निरबान हाजी शकील चंदिजा सेंधवा, हाजी अ रहीम तिगाले बडवानी, ईब्राहीम भारती पानसेमल, आरीफ भाया अमलनेर, ईकबाल राठोड धुलिया, मुन्ना पार्षद भुसावल, शाहीद सोलंकी नासिक, अकरम झाडोदिया चोपडा, हाजी यूसूफ तिगाले, बब्लू चौहान अकोला, हाजी रियाज चौहान मलकापूर, अकील चौहान वाशिम, अ.कदीरबख्स कुलडीया हिंगणघाट, फारूक बेलिम, जुबैर चौहान नंदूरबार, यलगार राठोड शिंदखेडा, शौकत चौहान होलनांथे आदि समाज मान्यवरों ने अधिक से अधिक निकाह योग्य जोडो का पंजीकरण कराकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज