सन्दीप सरस को मिला गीतिका सौरभ सारस्वत सम्मान
बिसवाँ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कवितालोक सृजन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक मेला, मोतीमहल वाटिका, लखनऊ में पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिसवाँ के साहित्यकार सन्दीप सरस को उनकी शतत साहित्यिक सृजनशीलता के लिए 'गीतिका सौरभ' सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया।उक्त कार्यक्रम में ओम नीरव प्रणीत 'गीतिका-बोधिनी' गीतिका सृजन की पथ प्रदर्शिका का लोकार्पण बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए साहित्यकारों का गीतिका पाठ हुआ। उल्लेखनीय है कि संदीप सरस अपने लेखन द्वारा हिंदी साहित्य की श्रीवृद्धि की है साथ ही साहित्य सृजन मंच की स्थापना कर हिंदी साहित्य के विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। संदीप सरस के सम्मानित किए जाने पर नगर के साहित्यकारों, समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रबुद्ध जनों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई संप्रेषित की।