सीतापुर की बेटी टोक्यो में एशियाई शिक्षा कॉन्फ्रेंस में देगी व्याख्यान

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जापान की राजधानी टोकियो के तोशी सेण्टर में इस वर्ष 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाली चार दिवसीय "एशियन कॉन्फ्रेंस ऑन एजुकेशन" में उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले की मूल निवासी सुकैना इशरत का शोध-पत्र निर्धारित मानकों के अनुसार पाये जाने पर स्वीकृत कर लिया गया है। यह कॉन्फ्रेंस प्रतिवर्ष  जापान स्थित "इंटरनेशनल एकेडेमिक फोरम" के तत्वाधान में विश्व के विभिन्न देशों में आयोजित की जाती है! जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षाविदों तथा शोधकर्ताओं के बीच संवाद, सूचना विनिमय और नेटवर्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के साथ- साथ शिक्षा के विभिन्न पहलुओं, आयामो, अनुसंधान आदि के विषय मे नवीन ज्ञान का सृजन एवं शिक्षा से संबंधित भावी योजनाओं की दिशाओं का निर्धारण करना है। सुकैना इशरत इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में "गिफ्टेड एजुकेशन, लर्निंग डिसेबिलिटी एंड एजेंडा-2030" विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक सुकैना इशरत  दिल्ली के मोम्बुशो स्कॉलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया संस्थान में जापानी भाषा की छात्रा हैं। सीतापुर स्थित मोहल्ला क़ज़ियारा की रहने वाली सुकैना केंद्रीय गृह मंत्रालय में सीनियर अफसर इशरत अली की बेटी हैं|


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया