ताजिएदारो ने गलियों को रंगरोगन बनाया
खैराबाद, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) मोहर्रम के उपलक्ष्य पर ताजियादारो ने चौक के आस-पास गलियों को रंग बिरंगी लाइट,रंगोली व.अन्य सजावटी कार्य को अंजाम दिया । ताजिए को चौक पर रखा गया । फातिहा ख्वानी, नूह ख्वानी, या हुसैन की सदाएं मर्सीओं की गूंज गूंजने लगी। मोहल्ला गढ़ी दरवाज़ा मे भी चौक पर रोशनी की गई थी। ताजीयादार वलीम खाॅ ने कहा कि मोहर्रम की १०तरीख को बाद् नमाज जोहर चौक से काला ताजिया उठते ही चौक से सभी छोटे -बड़े ताजिये उठने लगते है ओर जगह -जगह पर रोक कर शहादतनाम पढ़कर ताजिए को धीरे-धीरे तारीखी रास्तो से निकाल कर कर्बला को ले जाकर शाम होते ही शहीदाने कर्बला मे अकीदतमंद लोग ताजिए को शांतिपूर्ण ढंग से सुपुर्द ए खाक करते है। मरहूम मोहम्मद हुसैन के पुत्र आमिर हुसैन उर्फ शब्बू ने बताया कि हमारे वालिद हमेशा से त्योहार से भाईचारे का पैगाम का संदेश दिया है इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए 20 साल से ताजिया रखकर एकता की मिशाल पेश कर रहे है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में असलम मियां के सज्जादा नशीन सय्यद फुरकान वहीद हाशमी, असलमी ,सैयद फरहान मियां ,सैयद सलमी मियां, सरीफ मंसूरी, आमिर इक़बाल , ए0के0जयसवाल, आलम गौरी , आरिफ हुसैन, सलमान खा ,असद इक़बाल, फरहान, लाइबा हुसैन,अरहाम वलीम खाॅ, मौजूद रहे।
रिपोर्ट : मो0दानिश