यूपी एसएसएससी की परिक्षा दिव्यांगों के लिए बनी मुसीबत  

खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यूपी एसएसएससी की परीक्षा  नजदीक है।  जिला सीतापुर के दिव्यांग परीक्षार्थियों का सेंटर  170 किलोमीटर दूर {बरेली}  जाने से अत्यधिक  मायूसी दिखाई दे रही है। 
बताते चले कि  यूपी एसएसएससी  का दो माह पूर्व अभ्यर्थियों ने परीक्षा हेतु ऑनलाइन किया था , जिसको लेकर  परीक्षा की तैयारी में इच्छुक  अधिक से अधिक  समय दे रहे थे तो वहीं परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र का भी अनुमान  लगा रहे थे।



 कि 50 से 80 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र हो सकता है । लेकिन परीक्षा तिथि का संदेश परीक्षार्थियों के मोबाइल पर आते ही खास तौर पर दिव्यांगों के लिए उक्त परीक्षा मुसीबत बन गई है । 
दिव्यांगों ने सिराज टाइम्स से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि है कि  सीतापुर से बरेली का परीक्षा केंद्र 170 किलोमीटर दूर  है , दिव्यांग परीक्षा केंद्र पर 1 दिन पहले फुटपाथ पर रात गुजारने पर मजबूर होंगे । दिव्यांगों ने जिम्मेदारों से मांग करते हुए कहा है कि  "दिव्यांगों का परीक्षा केंद्र 25 से 50 किलोमीटर के दायरे में करवाया जाए ताकि दुश्वारियां का सामना न उठाना पड़े"।
मांग करने वालों में मुख्य रूप से मो0 दानिश , गुड्डू , मन्ने मोहम्मद मोनिश व मोहम्मद अहमद आदि हैं।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया