Posts

Showing posts from October, 2019

मोहम्मद शकील रिदवान करीम को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन

Image
अलीगढ़ । नदीम तारिन हॉल के साहित्यिक और सांस्कृतिक समाज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अपने नए पदाधिकारियों, मोहम्मद शकील रिदवान करीम को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए, प्रो एमएम सुफियान बेग (प्राचार्य, ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) ने हॉल के निवासी सदस्यों से उत्पादक गतिविधियों में अपने समय का उपयोग करने और साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने अध्ययन और पाठ्येतर गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। साहित्य प्रभारी डॉ मंसूर आलम सिद्दीकी, वार्डन डॉ राशिद अली और डॉ मोहम्मद तारिक के साथ, इस अवसर पर उपस्थित थे।

महोली मे पुलिस की काली करतूतों का पर्दाफाश

Image
महोली, सीतापुर । महोली मे उस वक्त  क्षेत्रीय पुलिस की काली करतूतों का पर्दाफाश हुआ जब एसटीएफ ने  30 लाख की विदेशी शराब बरामद की।  शराब हरियाणा से तस्कर बिहार लेकर जा रहे थे।  एक आरोपी मेरठ व दूसरा शामली का निवासी है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक ने  कोतवाली  में मुकदमा दर्ज करा दिया है।  

इमरजेंसी व बर्न वार्ड को दुरुस्त कर लिया गया

सीतापुर । नगर के जीआइसी मैदान में पटाखा बजार लगाई गई है। जिम्मेदारों ने लाइसेंस देने से पहले ही नियम बता दिए थे। इस वजह से दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के इंतजाम कर रखे हैं। एक सीएमएस  ने बताया कि इस त्योहार पर अधिकांश केस बर्न के आते हैं। इस वजह से इमरजेंसी व बर्न वार्ड को दुरुस्त कर लिया गया है। फिजीशियन समेत डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की, कि ऐसी जगह पर कताई पटाखे न फोड़े जहां कोई व्यक्ति बीमार हो। खासकर स्वांस, हार्ट के मरीजों के लिए विशेष सावधानी बरतें। सिधौली, रेउसा, लहरपुर, तंबौर, मिश्रिख, महोली, हरगांव, खैराबाद, बिसवां, महमूदाबाद आदि क्षेत्रों में भी निश्चित स्थानों पर पटाखा बाजार लगाई गई है।  जिले में लगभग 180 दुकानें लगी हैं। 

रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई

सीतापुर-  दीपावली  की पूर्व संध्या पर आरपी चिल्ड्रेन हाई स्कूल  में  छात्र छात्राओं के मध्य रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई । अर्पित सिंह, अनन्य देवी, आकांक्षा पाल, अनामिका यादव, चांदनी भारती, अंशिका, दीपांजलि, काजल, आदि ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी, ज्योति पाण्डेय, अनूप मिश्रा, शबाना खान, स्वयं प्रभा, प्रवीण तिवारी, प्रतिज्ञा श्रीवास्तव, अंजनी वैश्य, रोहित शर्मा, रूचि जौहरी, ममता दुबे, कंचन गुप्ता, दिवंशी यादव,  आदि शिक्षक शिक्षिकायो ने सहयोग प्रदान किया। 

हेमेटो-ऑन्कोलॉजी में हाल के अग्रिमों पर ज्ञान संबंधी व्याख्यान देंगे

अलीगढ़: संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के विभिन्न हिस्सों से संसाधन व्यक्ति हेमेटो-ऑन्कोलॉजी में हाल के अग्रिमों पर ज्ञान संबंधी व्याख्यान देंगे और यूपी पैथॉन 2019, वार्षिक सम्मेलन में अन्य मुद्दों के बीच gynaecologic, सॉफ्ट टिशू और हड्डी विकृति के क्षेत्रों में अद्यतन करेंगे। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में 16 और 17 नवंबर को आयोजित होने वाले पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट (यूपी चैप्टर) एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर सईदुल हसन आरिफ, आयोजन अध्यक्ष और प्रोफेसर निशात अफरोज, आयोजन सचिव,सम्मेलन का आयोजन पैथोलॉजी विभाग द्वारा किया जा रहा है।

फिकर-ओ-नज़र के संपादकीय बोर्ड को तत्काल प्रभाव से अगले आदेशों तक पुनर्गठित किया

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय की साहित्यिक पत्रिका "फिकर-ओ-नज़र" के संपादकीय बोर्ड को तत्काल प्रभाव से अगले आदेशों तक पुनर्गठित किया है। संपादकीय बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर तारिक मंसूर शामिल हैं, जबकि अन्य सदस्यों में प्रोफेसर अख्तर हसीब, प्रो-वाइस चांसलर, प्रोफेसर अब्दुर रहीम किदवई, निदेशक, यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र, प्रोफेसर दुल कलाम कासमी, पूर्व डीन, कला संकाय, प्रोफेसर जफर शामिल हैं अहमद सिद्दीकी, उर्दू विभाग, प्रोफेसर नाइमा के गुलरेज़, प्रिंसिपल, महिला कॉलेज, प्रोफेसर मिर्ज़ा मोहम्मद सूफ़ियान बेग, प्रिंसिपल, ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प्रोफेसर मसूद अनवर अलवी, महिला कॉलेज, प्रोफेसर एम शफी किदवई, अध्यक्ष, विभाग विभाग मास कम्युनिकेशन, प्रोफेसर एसएम असद अली खुर्शीद, निदेशक, फारसी अध्ययन और अनुसंधान संस्थान और हिंदी के प्रोफेसर अब्दुल अलीम। कुलपति ने प्रोफेसर जियाउर्रहमान सिद्दीकी (उर्दू विभाग), डॉ। आफताब आलम (उर्दू विभाग) और डॉ। रफीउद्दीन (उर्दू अकादमी) को मानद पर पत्रिका के सं

कैंडिलर ट्रॉमा के विभिन्न पहलुओं को समझाया?

अलीगढ़ : डॉ जीएस हाशमी, एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, जेडएच डेंटल कॉलेज, एएमयू ने कैंडिलर ट्रॉमा के विभिन्न पहलुओं को समझाया? हाल ही में आगरा में आयोजित 5 वें यूपी AOMSI सम्मेलन में एक मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अपने अनुभव के साथ। ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के जूनियर निवासियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया और अपने कागजात प्रस्तुत किए। डॉ अनुप्रिया ने पहला पुरस्कार जीता और डॉ। अनुराग वार्ष्णेय को निवासियों में तीसरा पुरस्कार मिला? कागज प्रस्तुति , डॉ  हाशमी को यूपी चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया के सचिव के रूप में भी चुना गया था। प्रोफेसर एसएस अहमद (ओरल और मैक्सिलोफेशियल के अध्यक्ष डी / ओ) ने डॉ। अनुप्रिया, डॉ। अनुराग और डॉ। रंजीथ के साथ डॉ जीएस हाशमी को बधाई दी।

एएमयू चौथा सर्वश्रेष्ठ भारतीय विश्वविद्यालय

अलीगढ़ ।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने विश्व स्तर पर प्रभाव का विस्तार करना जारी रखा है, 'यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट एजुकेशन' ने इस साल की 'बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग' में एएमयू को भारतीय विश्वविद्यालयों में चौथे पायदान पर रखा है। यह पूरे एएमयू बिरादरी के लिए गर्व और खुशी का क्षण है, एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू संकाय सदस्यों और छात्रों को भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची में चौथी रैंक हासिल करने के लिए बधाई। प्रो मंसूर ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। रैंकिंग के लिए, एएमयू का विश्लेषण विभिन्न चर पर किया गया था जो अकादमिक अनुसंधान को ध्यान में रखते हैं, जिसमें अकादमिक प्रतिष्ठा, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, प्रकाशन और उद्धरण शामिल हैं। यह रैंकिंग के माध्यम से है कि दुनिया भर के छात्रों को अपने अध्ययन और कैरियर विकल्प बनाते हैं, प्रोफेसर एम सलीम बेग, अध्यक्ष, रैंकिंग समिति ने कहा। एएमयू को क्रमशः पंजाब, विश्व भारती विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के बाद पहला, दूसरा और तीस

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की घोषणा

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। परीक्षा नियंत्रक की एक अधिसूचना के अनुसार, पीएचडी इन लॉ के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अक्टूबर, 2019 को विधि संकाय में आयोजित की जाएगी, जबकि कृषि विज्ञान के लिए, परीक्षण उसी दिन आवासीय कोचिंग अकादमी और पीएचडी के लिए आयोजित किया जाएगा। वाणिज्य में, परीक्षा 31 अक्टूबर को वाणिज्य संकाय में आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के लिए, प्रवेश परीक्षा 2 नवंबर, 2019 को क्रमशः जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी और विदेशी भाषाओं के विभाग में आयोजित की जाएगी।

दीपावली का यह शुभ अवसर सभी प्रकार के अंधकार को दूर करे

अलीगढ़। प्रकाश का त्यौहार सच्चाई के महान वर्चस्व में हमारी आस्था को पुष्ट करता है और दीपावली बुराई पर अच्छाई की शानदार जीत का प्रतीक है, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने भारत के सभी नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा। आगे उन्होने कहा कि दीपावली का यह शुभ अवसर सभी प्रकार के अंधकार को दूर कर हमें एक समृद्ध वर्ष की ओर अग्रसर करे।

अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे प्रख्यात कवियों ने  महिला कॉलेज के सभागार में आयोजित वार्षिक अखिल भारतीय मुशायरा के दौरान अपने दोहे से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला कॉलेज की प्रिंसिपल, प्रो नैमा गुलरेज़ ने बताया कि ऑल इंडिया मुशायरा, महिला कॉलेज का एक पारंपरिक वार्षिक कार्यक्रम है। समारोह के बाद छात्रों, शिक्षकों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ साहित्यिक कार्यक्रम बाद के घंटों तक जारी रहा। मुशायरा की अध्यक्षता प्रख्यात कवि अज़हर इनायती रामपुरी ने की, जबकि संचालन डॉ। साजिद सरवर और डॉ। शारिक अकील ने संयुक्त रूप से किया, जबकि डॉ। हमरा अफ़रीदी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो कुलपति प्रो अख्तर हसीब जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, ने उर्दू भाषा के विकास पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय ने कई साहित्यिक रत्नों का उत्पादन किया है जिनमें प्रख्यात कवि भी शामिल हैं जो दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। "उर्दू भाषा देश और समुदाय के लिए एक संपत्ति है। युवा पीढ़ी को इसके विकास के लिए आगे आना चाहिए," उन्होंने कहा। इस अवसर पर, प्रो हसीब ने अपने दिवंगत पिता द्वारा गज़ल क

वार्षिकोत्सव मे बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये

Image
बिसवां (सीतापुर ) नगर के सेठ देवेश्वर दयाल माण्टेसरी स्कूल के वार्षिकोत्सव मे बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।   कार्यक्रम की अध्यक्षता  रेशमा  मकसूद ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर वन्दना मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन सबिया खान ने किया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न लोक नृत्य, नाटक व प्रहसनों का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबन्धक  व  भाजपा नेता ने कहा कि विद्यालय  का मंच वो आधार  है जिससे बच्चों केअंदर छिपी प्रतिभा का उदय  होता है। इस मौके  पर आनन्द कुमार खत्री ,  गजाला अंजुम जी पी श्रीवास्तव  ,प्रीती वर्मा , अजरा खातून ,स्मृति श्रीवास्तव ,मीनाश्रीवास्तव ,साजिया, उम्मे वरका सहित समस्त स्टाफ गण मौजूद रहा।

गाइडिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मुस्लिम फुर्कानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मे  त्रि दिवसीय गाइडिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।  शिविर में छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार , मार्च पास्ट,  विभिन्न गाठें बान्धना,  तंबू बनाना, प्राथमिक चिकित्सा व बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि क्रियाएं सिखाई गई । उक्त अवसर पर डी०ओ०सी० स्काउट अवनीश कुमार, प्रबंधक डॉ शाहिद इकबाल,  राघवेंद्र, शब्बू खां, मौलाना आसिम इकबाल नदवी  यासमीन फातिमा , प्रधानाचार्या व समस्त स्टाफगण मौजूद रहा।

राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में स्वच्छ अभियान

सीतापुर । राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे स्वच्छता अभियान के तहत गुरुजनों ने विद्यार्थियों को  स्वच्छता से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड के शिक्षक भरत कुमार शर्मा  ने क्लास रूम की स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को स्वस्थ  रहने से  जीवन को खुशहाल बताया। बताते चलें कि प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान   की सभी ट्रेडो  के गुरुजनों ने  स्वच्छ अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया और  छात्र छात्राओं को क्लासरूम को स्वच्छ रखने से स्वस्थ रहने की सलाह दी यही नहीं इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड के शिक्षक भरत कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों के संघ मिलकर साफ सफाई मैं सहयोग  देते हुए कहा कि जिस तरह ज्ञान के मंदिर में छात्र-छात्राएं साफ-सुथरे बनके कर आते हैं इसी तरह हम सब का कर्तव्य बनता है कि ज्ञान के मंदिर को साफ सुथरा बनाए और कूड़े कचरे से होने वाली खतरनाक बीमारियों से महफूज रहें।

अज्ञात वाहन से कुचलकर वृद्ध की मौत

Image
रामकोट, सीतापुर : रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई - सीतापुर मार्ग व रायपुर के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर वृद्ध की मार्ग दुर्घटना मे मौके पर  मौत हो गई । प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक की पहचान राममूर्ति तिवारी 62 वर्ष  निवासी बरसोहिया थाना रामकोट के रूप में की गई।

गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मुस्लिम फुरकानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मे गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रबंधक डॉ शाहिद इकबाल व प्रधानाचार्या ने गाइडिंग से संबंधित महत्वपूर्ण छात्राओं को टिप्स दिए। इस मौके पर रोहिणी यादव , दीप्ति मौर्य  प्रशिक्षिका के साथ- साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ गण मौजूद रहा।

जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में फकीर मुहम्मद एजुकेशनल हब में हुआ महिलाओं पर शानदार कार्यक्रम

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  इस्लाम में औरतों का इतना बड़ा मका़म है, अदब, एहतिराम  , मरतबा , इकराम , ख़्याल है, जिसका तसव्वुर नहीं किया जा सकता, अल्लाह रब्बुल इज्ज़त के नाम पर जमा होना यह ईमान वालों की अलामत है। यह बात सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में  मगंरहिया बाजार स्थित फकीर मुहम्मद एजुकेशनल हब में  मुख्य अतिथि के तौर पर सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए  जमीयत उलेमा के जिला उपाध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने कही। आगे उन्होंने कहा कि मेरी बहनों याद रखिए सदक-ए-जारिया के तौर पर   शौहर, चचा व भाई- बहन के देने से आपको कुछ नहीं मिलेगा ,जब तक आप खुद खर्च नहीं करेगीं। पहले भी औरतें इस्लाम  के खातिर खर्च किया करती थी , आज भी कर रही हैं।  सदक-ए-जारिया में किताबें, दरें ,पानी के नल, किसी मदरसे में बैठने की व्यवस्था करना, मस्जिद में रोशनी करने की व्यवस्था आदि चीजें आती हैं। जिसका सवाब आपको हरदम  , मरने के बाद भी मिलता रहेगा। खर्च हमेशा अपनी हैसियत के अनुसार करो, मसलन ₹100 की हैसियत है और इस्लाम के लिए एक रुपए दे रहे हैं इसका सवाब तो बहुत दूर, यह तो

सरदार पटेल भवन बनवाने हेतु किया दान

Image
रामकोट ,सीतापुर । खैराबाद विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत कटिया गांव के सरदार पटेल भवन का शिलान्यास व पूजन प्रोग्राम आयोजित हुआ। जानकारी के मुताबिक राम अवतार वर्मा  ने 3.5 मेघा जमीन सरदार पटेल भवन बनवाने के लिए दान किया।  

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) मे अध्यक्ष चन्द्रगुप्त श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सिराज अहमद बने

Image
सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) सीतापुर यूनिट का पुनर्गठन आज डा. राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल हाल कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ। यूनियन के प्रांतीय महामंत्री रमेश शंकर पांडेय ने प्रांतीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पाण्डेय को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया। चुनाव निर्वाचन अधिकारी गंगा प्रसाद पांडेय ने संगठन को शक्तिशाली व सुसंगठित करने हेतु सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों की सर्वसम्मति में आगामी वर्ष के लिए कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया। प्रांतीय अध्यक्ष सियाराम पांडेय शान्त ने कहा कि सभी पत्रकार हमारे भाई हैं किसी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं वरिष्ठï उपाध्यक्ष व चुनाव अधिकारी गंगा प्रसाद पांडेय ने कहा कि संगठन स्तर पर सक्रिय विस्तार आज की महत्व आवश्यकता है। उन्होंने आर्थिक रूप से संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए प्रदेश कार्य समिति द्वारा स्मारिका के प्रकाशन का जिक्र करते हुये सभी जिला इकाई को सक्रिय करने का आवाहन किया।  कार्यकारिणी में अध्यक्ष चन्द्रगुप्त श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सिराज अहमद, उपाध्यक्ष प्रेम बिहारी लाल श्रीवास्तव,    प्रदीप कुमार

यू०पी० की कानून व्यवस्था बद से बदतर है

Image
सीतापुर। देश की अर्थव्यवस्था व यू०पी० की कानून व्यवस्था बद से बदतर है। सरकारी नौकरियां कम होती जा रही हैं साथ ही आउटसोर्सिंग से नौकरी कर रहे नौजवानों का शोषण हो रहा है ।  संविदा कर्मियों की कोई सुध लेने वाला नहीं है । ऐसे में भाजपा में बने रहना संभव नहीं है ।  उक्त बात  सीतापुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता आर०पी० सिंह चौहान ने कहीं।  उन्होंने कहा कि जनता के सवालों पर चुप रहना स्वयं और समाज के साथ धोखा है , देश की बैंकिग व्यवस्था ध्वस्त हो रही है । रेल और हवाई जहाज सहित तमाम सार्वजनिक उपक्रम निजीकरण की भेंट चढ़ रहे हैं । अफसरशाही चरम पर है । अधिकारी मनमानी पर आमादा हैं । भू माफिया खनन माफिया बेखौफ हैं ।  इसलिए मैं अपने आपको भाजपा से अलग करता हूँ ।   

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) का पुनर्गठन कल

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन 20 अक्टूबर को लालबाग के राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल हाल में संपन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष सियाराम पांडेय (शान्त) विशिष्ट अतिथि रमाशंकर पांडेय,  प्रांतीय महामंत्री व चुनाव अधिकारी गिरजा शंकर पांडेय , प्रांतीय उपाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त श्रीवास्तव एडवोकेट ने उक्त सूचना देते हुए बताया कि जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन के पश्चात जिला सम्मेलन की तिथि भी तय की जा सकती है इस अवसर पर जिला सहित तमाम पत्रकारों की उपस्थिति दर्ज होने की संभावना है

ए.एम.यू मे ट्रामा कोर्स 20 को

अलीगढ़ (सिराज टाइम्स न्यूज़) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे आगामी 20 अक्टूबर को यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ट्रामा कोर्स 2019 का आयोजन होगा।  एक दिवसीय आयोजन निचले अंगों के आघात पर विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करेगा जिसमें प्रबंधन की नई तकनीकों और निचले अंग आघात सर्जरी में वर्तमान रुझानों पर मुख्य जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक व सचिव डॉ लतीफ़ ज़फ़र जिलानी ने कहा कि एएमयू के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे,   डॉ। जिलानी ने कहा कि 6 वां यूपीओए ट्रॉमा कोर्स अभ्यास दिशानिर्देशों के सर्वोत्तम विकास के लिए एक साथ आघात सर्जन लाएगा और विशेष रूप से समाज के निम्न आय वर्ग से आने वाले रोगियों की प्रोटोकॉल आधारित देखभाल का निर्माण करेगा।

जिले भर मे सर सैय्यद डे मनाया गया 

Image
बिसवां,तम्बौर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मुस्लिम फुर्कानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में  आज सर सैय्यद डे मनाया गया। सफल संचालन मौ० नूरूल हक  नदवी ने किया।  मौ०आसिम इकबाल नदवी , यासमीन फातिमा, शब्बू खां, डा० शाहिद इकबाल आदि ने छात्राओं को संबोधित किया। वहीं तंबौर मे  इरम पब्लिक स्कूल में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां एक जीनियस पर्सन विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का आगाज कारी अब्दुल्ला ने पवित्र कुरआन के पाठ से किया। बज़्मे ख़वातीन की सदर बेगम शहनाज़ सिदरत ने सर सैयद अहमद खां के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सर सैयद के संघर्षों का ही परिणाम है कि आज अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय स्थापित है। आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी प्रतुल जोशी ने कहा कि व्यक्ति अपने कर्मों से महान होता है। सर सैयद अहमद खां देश के महान शिक्षाविदों में से एक रहे हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता अयाज़ अहमद अय्यूबी अलीग ने कहा कि ये दुनिया सर सैयद अहमद खां को भुला नही

प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाया जाए

Image
सीतापुर। गहराते आर्थिक संकट और जनता की बढ़ती कठिनाइयों के विरूद्ध वामपंथी दलों ने सारे देश में 10 से 16 अक्तूबर 2019 तक प्रतिरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की विगत दिनों संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ने इसे सफल बनाने का आह्वान किया। इसी अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया जिसके अंतर्गत निम्न मांगें प्रमुख रूप से उठायी गयीं। रोजगार पैदा करने को सार्वजनिक निवेश बढ़ाया जाये। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाये, आर्थिक मंदी से उबरने के नाम पर कारपोरेट्स को एक के बाद एक दिये जारहे आर्थिक पैकेजों को निरस्त कर उस धनराशि को जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने में लगाया जाये,  श्रमिकों को न्यूनतम रुपये 18,000 प्रतिमाह वेतनमान सुनिश्चित किया जाये , हाल ही में आर्थिक मंदी के चलते बन्द अथवा आंशिक रूप से बन्द हुये उद्योगों से बढ़ी तादाद निकाले गये श्रमिकों और कर्मचारियों के जीवनयापन के लिये सरकार द्वारा जीवनयापन लायक मासिक वेतन देना सुनिश्चित किया जाये, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण कतई बन्द किया जाये

" बवफ़ा थे हम इसलिए नज़रो से गिर गये - शायद उन्हे तलाश किसी बेवफा की थी"

Image
फतेहपुर , गुजरात (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी मे पक्षपात अपने उच्च शिखर पर है। जिसका नमूना 1990 से भाजपा को हर क्षेत्र में सफलता दिलाने हेतु प्रयासरत ईश्हाक पटेल है। श्री पटेल गुजरात के जिला दाहोद के फतेहपुर तहसील निवासी हैं। यह भाजपा मे उस वक्त दाखिल हुए जब पार्टी कि कहीं पर भी सरकार नहीं थी और न ही उनका जनाधार था।  उसके बावजूद भी उन्होंने बीजेपी को पसंद किया उस समय  पंचमहाल गुजरात में हर जगह पर कांग्रेस का बड़ा दबदबा था उन्होंने इस विकट परिस्थिति में भाजपा के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ इस इलाके में सबसे मुलाकात  करके लोगों को भाजपा की विचारधारा में जोड़ने के लिए प्रेरित किया,  इसके फल स्वरूप सन 1995 में दाहोद  लोकसभा बी०जे० पी०  प्रत्याशी  बाबू  कटारा को ऐतिहासिक जीत मिली । यह लोकसभा की हिंदुस्तान के इतिहास में बीजेपी की पहली जीत दर्ज हुई इस जीत के लिए इसहाक पटेल ने दिन रात एक कर के बिना कोई स्वार्थ या अपने निजी हित के खातिर लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित किए उस दौरान कई मुसलमानों ने भी हजारों की तादाद में भाजपा के बाबू  कटारा को वोट देकर सांसद बनाकर भेजा।

रास्ते पर कब्जा किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया प्रार्थना पत्र 

Image
तम्बौर, सीतापुर । जनपद के थाना तम्बौर के ग्राम कोलगड़ पोस्ट मुडीला के ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। जिसमें उपजिलाधिकारी द्वारा एसएचओ तम्बौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। दिये गये प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि त्रिभुवन पुत्र लखई जाति पासी एवं समस्त ग्राम वासी ग्राम कोलगड पोस्ट मुडीला के मूल निवासी है। उनके घर के सामने से एक सर्वजनिक रास्ता है, जिसमें छंगा, केशव, पप्पू, चन्दा समेत लगभग 20 परिवारों के निकलने का आम रास्ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त रास्ते पर दबंग उमेश अवस्थी अपनी दबंगई पर नीव खोदकर पक्की नीव डाल दी है। जब समस्त लोगो ने विरोध करने पर डराता धमकाता है। इस सम्बन्ध में कई उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे दबंग द्वारा मकान निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है। प्रार्थना पत्र देने वालो में सरोज कुमार, बम्हालाल, पृृथ्वीराज, त्रिभुवन, गीता, चिन्ता, चाॅन्दनी, छोटकन्नी, विनोद, शिवचरन

मानस मेला का आयोजन 12 नवम्बर से

Image
सीतापुर । मानस मेला समिति की बैठक संरक्षक उमा शंकर त्रिवेदी की अध्यक्ष्ता में स्थानीय चुंगी चौकी स्थित एक विद्यालय परिसर में आहुत की गई। बैठक में मेले के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष विश्वम्भर दयाल तिवारी ने बताया गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी 12 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मानस मेला का आयोजन लालबाग पार्क में किया जायगा, जिसमे प्रवचन हवन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सारी जिम्मेदारी सुधांशु मिश्रा को दी गयी। इसके साथ साथ सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित हुआ कि जनपद के आध्यात्मिक वक्ताओं के साथ साथ जनपद के बाहर के आध्यात्मिक  वक्ताओं को भी प्रवचन के लिए बुलाया जाएगा। बैठक के अंत में सभी पधाधिकारियो को उनके दायत्व सौपे गए। बैठक में मुख्य रूप से उमा शंकर त्रिवेदी, विश्वम्भर दयाल तिवारी, आकाश राय, सुधांशु मिश्रा, राम दत्त मिश्रा, शशि कान्ति तिवारी, पुत्तन लाल त्रिवेदी, सुरेश अवस्थी, अंजनी मिश्रा, कृष्ण बिहारी अवस्थी, शिव राज मिश्रा, रानी दीक्षित, अनीता त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, शिव गोपाल बाजपाई, सरोज कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार, आदि उपस

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे 'बहु-अनुशासनात्मक अनुसंधान' पर सम्मेलन शुरू

Image
अलीगढ़ (सिराज टाइम्स न्यूज़) 'मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ।  यूनिवर्सिटी के पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए, एएमयू के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने शोध पद्धति सीखने के महत्व पर जोर दिया। "अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकीय विश्लेषण के अध्ययन ने चुने हुए एक समस्या के लिए प्रासंगिक तरीके, सामग्री, वैज्ञानिक उपकरण और तकनीकों को चुनने में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया है," उन्होंने कहा। Ways पाथ्स टू मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च 'पर मुख्य भाषण देते हुए, प्रो वीके गोस्वामी, पूर्व वाइस चांसलर, संगम और सनराइज यूनिवर्सिटी ने कहा,“ बढ़ते शैक्षणिक व्यस्तता के दौर में जिसमें इस विषय के तहत कई विषय शामिल हैं, यह समझना आवश्यक है बहु-विषयक अनुसंधान की बारीकियों। कई नोबेल पुरस्कार विजेता बहु-विषयक अनुसंधान क्षेत्रों से हैं। " उन्होंने जोर दिया कि नवाचार के लिए बहु-विषयक अनुसंधान एक आवश्यक चालक है। "सरल सहयोग के माध्यम से, अलग-अलग विषयों के शोधकर्ता टीमिंग करके अधिक हासिल कर सकते हैं। मौलिक समझ क

कमलेश मौर्य मृदु दिल्ली मे सम्मानित

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)   जनपद के वरिष्ठ व ख्यातिप्राप्त कवि कमलेश मौर्य मृदु को संस्कार भारती दिल्ली प्रांत द्वारा माधवराव गोलवलकर काव्य सम्मान से सम्मानित किया गया।  संसद भवन के निकट स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब मावलंकर हाल में आयोजित काव्य कौमुदी कवि सम्मेलन के अवसर पर यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।।इस अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति नवल किशोर गोयल, संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांकेलाल गौड, महामंत्री अमीरचंद,विशिष्ट अतिथि संजय जैन एवं सुरेश बिंदल, की उपस्थित उल्लेखनीय हैं। यह कवि सम्मेलन प्रति वर्ष वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है।  इस सम्मान हेतु बिसवां नगर के साहित्यकार घनश्याम शर्मा, संदीप मिश्र सरस, अरविंद सिंह मधुप, रामकुमार सुरत, रामदास रतन, वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार सिराज अहमद, वहाजुद्दीन ग़ौरी,  संजय पांडे आदि ने बधाई दी है।  

प्लास्टिक के प्रयोग के खिलाफ सात दिवसीय जागरूक मुहिम

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के नफसियात विभाग  की साइक्लोजिकल सोसायटी की ओर से प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ सात दिवसीय और वृक्षारोपण प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों को प्लास्टिक के जहरीले प्रभाव से पर्यावरण को बचाने हेतु अपील की गई। विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रूमाना ऐन सिद्दीकी ने बताया कि इस मौके पर बीए साल अंतिम के विद्यार्थी के द्वारा तैयार की गई लघु फिल्म भी दिखाई गई पोस्टर लगाए गए और विभिन्न तरह के प्रोग्राम पेश किए गए फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज के डीन प्रोफेसर अकबर हुसैन ने अपने संबोधन में पर्यावरण के बचाव पर जोर दिया इस मुहिम में सामाजिक संगठन सोच ने सहयोग किया दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से भी भी प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया उक्त विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर अनीस अहमद ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज नेहरू मेडिकल कालेज के शिक्षक और रेजिडेंस ने प्लास्टिक के ढेर जमा किए और जागरूक कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस अवसर पर स्व

59 वीं सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में डीएलडब्लू बनारस और महिलाओं में नार्थ ईस्ट रेलवे का पुरस्कार पर कब्जा

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू में खेली गई 59 वीं सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पुरुष वर्गो के फाइनल मुकाबले में डीएलडब्लू बनारस की टीम और महिलाओं महिला वर्ग में नार्थ ईस्ट रेलवे की टीम 59 वीं सीनियर यूपी स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) में तीसरे दिन गाजियाबाद की टीम ने एएमयू को हराकर उसके विजय अभियान को जोर का झटका दिया है। वहीं महिला वर्ग में एएमयू का विजय अभियान जारी है। चैंपियनशिप के तीसरे दिन पुरुष वर्ग में एएमयू की टीम ने बागपत को 84-50 से हराया वहीं दूसरे मैच में गाजियाबाद की टीम ने एएमयू को 69-39 से पराजित कर विजय अभियान रोक दिया। इसके अतिरिक्त लखनऊ ने बनारस को 80-71, नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने गोरखपुर हॉस्टल को 43-32, गाजियाबाद ने बरेली को 89-66, मेरठ ने गोरखपुर को 91-56, डीएलडब्लू ने सीमा सुरक्षा बल को 41-23 और नार्थ ईस्ट रेलवे ने बनारस को 77-62 से हराया। महिला वर्ग में एएमयू की टीम ने सहारनपुर को 32-17, गाजियाबाद ने लखनऊ को 29-25, गोरखपुर ने कानपुर को 34-17, आजमगढ़ ने सहारनपुर को 28-15, बरेली ने मुरादाबाद को 27-12, इलाहाबाद ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को 40-1

हर स्तर पर आत्महत्या की रोकथाम की कोशिश होनी चाहिए : प्रो० एस.ए. आज़मी

Image
अलीगढ़ । दुनिया में हर साल 10 अक्टूबर को  मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। और इस साल  आत्महत्या की रोकथाम का नारा दिया गया है।  मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  ( एएमयू ) मनोरोग चिकित्सा विभाग प्रोफेसर एस.ए. आज़मी ने एक बयान में कहा कि हिंदुस्तान में 10  गंभीर समस्याओं में आत्महत्या भी एक मुख्य समस्या है। प्रोफेसर आज़मी ने कहा कि आत्महत्या के नौ प्रतिशत मामलात मस्तिष्क विकार ही मुख्य कारण होता है इसके अतिरिक्त परिवार में घरेलू झगड़े , अवसाद , तनाव, परीक्षा में नाकामी व गरीबी इत्यादि के कारण हो सकते हैं। प्रोफेसर आज़मी ने कहा आत्महत्या करने वाला व्यक्ति पूर्व से इशारा कर देता है। अतः बचाव के लिए जरूरी है कि दिमागी बीमारी का इलाज समय से से करा लिया जाए।  प्रोफेसर आज़मी ने कहा की खुदकुशी के रोकथाम हेतु केंद्र स्थापित किए जाएं ताकि आत्महत्या का ख्याल आने आने पर आसानी से उसे मदद मिल सके हिंदुस्तान में आत्महत्या के वाकिये 15 से 29 वर्ष के लोगों में ज्यादा होते हैं।

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से स्कूलों के व्यवस्थापकओ के लिए लीडरशिप इलेक्शन लीडरशिप इलेक्शन वर्कशॉप का आयोजन

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने कम्युनिटी आउटरीच कमेटी कमेटी के बैनर तले मुनप्पत फाउंडेशन केराला के संयुक्त से दो दिवसीय वर्कशॉप लीडरशिप इलेक्शन के विषय पर आयोजित की गई । जिसमें अलीगढ़ के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, डायरेक्टर और मैनेजरों ने शिरकत की।  वर्कशॉप के पहले इजलास से मुनप्पत  फाउंडेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम की कन्वीनर मसवजह खान ने विद्यार्थियों के अंदर मौजूद सलाहियत  को पैदा करने और उन्हें देश के निर्माण में मुख्य किरदार अदा करने के लिए तैयार करने पर जोर दिया।  फोर स्कूल आफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर विनय कुमार दत्ता ने स्कूल प्रबंधको के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव बयान करते हुए स्कूलों की माली खुश प्रबंधन और फैसला साज़ी की अहमियत पर रोशनी डाली। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रोफेसर जावेद अख्तर ने बजट की तैयारी का जायजा पेश करते हुए स्कूलों के व्यवस्थापकओं के लिए माली  रहनुमा हिदायात बयान किये। इसी क्रम में सिराज अब्बासी ने एक बदहाल स्कूल के शानदार स्कूल में परिवर्तित होने की एक स्टडी प्रस्तुत की ,  बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के चेयरमैन प

हारून RMTM गुजरात के अध्यक्ष पद पर मनोनीत

Image
राजकोट, गुजरात (सिराज टाइम्स न्यूज़) राष्ट्रीय मुस्लिम तेली महामंच का हारून इब्राहीम मलवीय को समाज के प्रति अच्छे कार्यों कर्मठता ईमानदारी और संगठन के कार्य करने के अनुभव को दृष्टिकोण रखते हुए  राष्ट्रीय मुख्य महासचिव  फरीद दुर्वेश की संस्तुति पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष इसहाक पटेल द्वारा   गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।  उक्त संस्था की राष्ट्रीय मीडिया सेल में सह प्रभारी वहाजुद्दीन ग़ौरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष इसहाक पटेल सहित संगठन के कई जिम्मेदारों ने मुबारकबाद पेश की।

आतिश की शायरी अपने समय की परिस्थितियों का उज्जवल अध्याय हैं।

"क्लासकीय अहद और ख़्वाजा हैदर अली आतिश" पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न लखनऊ   (सिराज टाइम्स न्यूज़) आतिश की विचारधारा समाज के तमाम अंदरुनी एवं बाहरी संघर्षों पर आधारित है। उन्होंने आत्मा के स्थान पर शरीर का वर्णन करते हुए शब्दों की सुंदरता पर बहुत ज्यादा बल दिया है। डॉक्टर सबीहा अनवर ने इसको आतिश की बदनसीबी करार देते हुए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार विषयक क्लासकीय अहद और ख्वाजा हैदर अली आतिश के दूसरे दिन अध्यक्षीय भाषण के दौरान यूपी प्रेस क्लब में व्यक्त किये। डॉ मज़हर अहमद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में शाइस्ता आलम , अतहर हुसैन, अजा़ मुईन, मूसी रजा़,  मुज्तबा हसन और मोहम्मद सईद अख्तर ने आतिश से संबंधित विभिन्न प्रकार के लेख पढ़े । डॉ उमैर मंज़र ने गोष्टी का सफल संचालन किया।  डॉक्टर सबीहा अनवर ने अपने विचारों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह गौर करने की आवश्यकता है कि यह दबिस्तान आखिर क्या है ,वास्तविकता में यह सोचने और जीवन पर गौर करने के उपाय है।  डॉक्टर सबीहा अनवर ने लेखकों की हौसला अफजा़ई करते हुए कहा कि यह एक अच्छ

रिज़वान लाइब्रेरी सोसाइटी का सर सैय्यद दिवस 17 को

Image
तम्बौर, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) रिज़वान लाइब्रेरी सोसाइटी तम्बौर आगामी 17 अक्टूबर को हर्ष उल्लास के साथ सर सैय्यद दिवस मनाने जा रही है। यह जानकारी उक्त संस्था के ज्वाइंट सेक्रेटरी मुफ्ती अहमद ख़बीर अलीग ने देते हुए बताया कि सर सैय्यद दिवस 17 अक्टूबर को इरम पब्लिक स्कूल में मनाया जाएगा। आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का उल्लेख विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालयों की सूची में विगत कई वर्षों से सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में लगातार आ रहा है। विश्वविद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और भारत मे नवीन शिक्षा पद्घति के सूत्रधार सर सैय्यद अहमद खान का जन्मदिवस सर सैय्यद दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष समूचे विश्व भर में बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। उस दिन सम्पूर्ण अलीग बिरादरी देश के महान शिक्षाविद समाजसुधारक सर सैय्यद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है। भारत में 1857 के विद्रोह के पश्चात अंग्रेजों का अत्याचार अपने चरम सीमा पर था। देश मे भय और अनिश्चितता का वातावरण व्याप्त था। देश की स्थिति अत्यंत दयनिय हो चुकी थी भूखमरी, बेरोजगारी, ग़रीबी, महामारी और लाचारी के स

इलसिया बाल बनो उद्यान सीतापुर ने मनाया वन्य प्राणी सप्ताह

Image
रामकोट ,सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) रामकोट के इलसिया बाल बनो उद्यान मे वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन वन विभाग के द्वारा किया गया। आयोजन की अध्यक्षता डीएफओ डॉ अनूप पांडे के द्वारा की गई। उप प्रभागीय वन अधिकारी एके मिश्रा ने अपने संबोधन में वन्य प्राणियों की रक्षा व पर्यावरण वन जलवायु के  बारे में विस्तार से बताया । एलपीएस स्कूल सीतापुर के छात्र छात्राओं  ने भाग लिया इस मौके पर एलपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य  नीलम सिँह क्षेत्रीय वनाधिकारी महमूद आलम  छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हुज्जाज व उमराह जा़यरीन हेतु स्वागत समारोह संपन्न

Image
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) इबादत का मक़सद अल्लाह की रजा़ और खुशनूदी है,  हाजियों ने भी भी अपना माल और वक्त खर्च करके हज की जो सआदत हासिल की ,मंशा अल्लाह की रजा़ व खुशनूदी ही है।  उक्त विचार इमाम ईदगाह बिसवां मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने मदरसा जामिया फुर्कानिया में हुज्जाज व उमराह जा़यरीन के लिए आयोजित स्वागत समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए । आगे उन्होंने कहा कि अल्लाह की तौफीक से हमें यह सआदत नसीब हो गई है ,इसकी बक़ा व  ऐहतिराम का हमें लिहाज़ रखना पड़ेगा।  हमें इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि सफर की तक़लीफ का हमने खंदापेशानी के साथ सामना कर लिया है  तो अब इसके जिक्र से अपने इस नेक और बसआदत अमल के अजर को कम न करें , याद रखें कि अब आप सब आम से खास हो गए हैं । अब आप अपने समाज में दीन के कामों में ताअवुन करें , सबसे बड़ी बात एकता व इजतिमाअत की दावत दें , इसी में हमारी और कौम मिल्लत की भलाई है।  हाजी मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने फरमाया कि अल्लाह पाक की जानिब से सफर हज की सआदत के लिए तौफीक मिल जाने का मतलब ही यही है कि अल्लाह ने हज कुबूल कर लिया है और ऐसा हमारा

मन की ही गति से आत्मा को शरीर की प्राप्ति होती है : डाॅ अशर्फी

Image
बिसवाँ, सीतापुर { सिराज टाइम्स न्यूज़ } आर्य समाज मंदिर के वार्षिकोत्सव के द्वितीय दिवस के रात्रिकालीन कार्यक्रम में प्रयागराज से पधारे उपदेशक  आचार्य डाॅ अशर्फी लाल ने वेद की चर्चा करते हुए कहा कि  जीवन में सबसे महत्वपूर्ण मन है।यहीं बन्धन में डालता है व यही   मुक्ति प्रदान करने वाला। मन की ही गति से आत्मा को शरीर की प्राप्ति होती है। अन्य विद्वानों में नेम प्रकाश आर्य, विमल किशोर आर्य, पंअनिल दत्त, आर्य आचार्या संध्या, पं जुगल किशोर, प्रेम चन्द्र आर्य,   आदि ने भी वेद की चर्चा की।संचालन संस्था के मंत्री अजीत आर्य ने किया। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान  वीरेन्द्र बहादुर आर्य कुलदीप सिंह, कैलाश पति रस्तोगी , सरोज गुप्ता , कुसुम आर्य, सीमा रस्तोगी ,अमर चन्द्र शर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,आनन्द खत्री,सुनीता रस्तोगी, रमापति रस्तोगी ,त्रिलोकी नाथ रस्तोगी राम औतार पुतान लाल सहित नगर के गणमा न्य नागरिक उपस्थित रहे।  

कंकर वाली मस्जिद मैदान पर जलसा जुमा बाद

बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) मुसलमानों के अका़यद और ईमान को महफूज़ रखने के लिए दीनी तालीमी बोर्ड यूनिट बिसवां द्वारा कंकर वाली शाही जामा मस्जिद के मैदान पर बाद नमाजे जुमा एक विशाल जलसे का आयोजन हो रहा है । दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम बनारसी के निर्देश पर उक्त जलसे का आयोजन होगा। जिसमें एक प्रशिक्षण कैम्प के द्वारा मौलाना मुहम्मद शऐब का़समी दीनी शिक्षा के दायरे में रहकर मुसलमानों के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे। जलसे को कामयाब बनाने के लिए मौलाना फारुक,  मौलाना अताउल्लाह , मौलाना अशफाक , डॉक्टर रईसुल हसन आदि प्रयासरत हैं

एस्ट्रल एजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी को मिला सम्मान

Image
लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) वर्ल्ड सी0एस0आर0 डे व  एबीपी न्यूज़ चैनल मुंबई के द्वारा एस्ट्रल ऐजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी लखनऊ को उत्तर प्रदेश ब्रांड लीडरशिप आवार्ड  के अर्न्तगत एन0जी0ओ0 लीडरशिप आवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।    ए0 बी0 पी0 न्युज और वर्ल्ड सी0एस0आर0 डे मुंबई के द्वारा किये गये पुरस्कार समारोह में भाग लेने वाली लखनऊ की लगभग 50 अलग अलग क्षेत्रों में महारत प्राप्त करने वाले उन  लोगों को आवार्ड दिया गया जिनके  कार्यो को  सभी लोग नही जानते । उनमे समाजिक, शिक्षा एवं कल्याण में सराहनीय  कार्यों करने वाली  5 संस्थाओं को आवार्ड दिया गया जिसमें शिक्षा एवं कल्याण के क्षेत्र में एस्ट्रल ऐजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी के किये गये कार्याे के लिऐ एस्ट्रल ऐजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी को । ब्रजेश पाठक कानून मंत्री, उ0प्र0 सरकार के द्वारा सोसाइटी के अध्यक्ष गुफरान किदवई एवं सचिव  शाईन्दा को उ0 प्र0 लखनऊ एन0जी0ओ0 लीडरशिप आवार्ड 2019 होटल ताजमहल, गोमती नगर लखनऊ में संयुक्त रूप से दिया गया।

जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र बहाली हेतु वामदलों ने किया प्रदर्शन

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )  जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से वहां के हालात को जल्द सामान्य किये हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भाकपा (माले) ने जिला मुख्यालय पर एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया| जिसमें कश्मीर की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय को सौंपा गया| तत्पश्चात वाम दलों ने 3 अक्टूबर को कश्मीर एकजुटता दिवस के रूप में मानते हुए एक प्रतिरोध मार्च भी निकाला गया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कश्मीर से सम्बंधित तमाम समस्याओं को उठाया गया| जम्मू और कश्मीर में विगत 5 अगस्त से जब से धारा 370 का निरसन हुआ है, तब से वहां पर अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है| लाखों की संख्या में जम्मू और कश्मीर के नागरिक अपने ही घरों में नज़रबंद हैं और पूरा प्रदेश यातना शिविर में तब्दील हो गया है| हजारों नागरिक और बच्चे जेलों में गिरफ्तार हैं|  सामान्य जनजीवन पूरी तरह ठप पड़ गया है| जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराये बिना वहां का विशेष दर्जा समाप्त कर कश्मीर की जनता के साथ छल किया गया है| बन्दूक के साए में कश्मीरी नागरिकों

गाॅधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन

Image
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) गाॅधी जयंती के अवसर पर  प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं   स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु  स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण हेतु   प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने तथा स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया यह कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर डा० अमित सक्सेन, सन्तोष कुमार सिंह , नरेश सक्सेना   ओम प्रकाश पाण्डेय,  अजय कुमार शर्मा , राजकुमार व सुशील मिश्रा आदि नागरिक मौजूद रहे।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली

Image
मानपुर , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं व छात्राओ द्द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं   स्वछता से संबंधित  चौराहे पर नुक्कड़ नाटक व रैली का आयोजन किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मानपुर की छात्राओ  द्वारा आज बुधवार  2 अक्तूबर गाॅधी जयंती के अवसर पर रैली निकालकर कस्बे के चौराहे पर  प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध एवं स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक एव॔ रैली निकालकर समस्त टीचर स्टाफ व छात्राओ द्वारा मानपुर कस्बा चौराहे पर।  पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण हेतु   प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने तथा स्वछता बनाए रखने के उद्देश्य से नागरिकों को रैली निकालकर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया इस अवसर पर बिद्यालय की वार्डेन मिथिलेश सिंह, शिक्षक भावना बाजपेई,पदमाशर्मा,अर्चनाशर्मा, आस्था वर्मा , जीनत अरफा , संतोष कुमार व लेखाकार निखिल मेहरोत्रा सहित मिलकर  कस्बे मे झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई. मौके  पर  सैकड़ो क्षेत्रीय नागरिक व कस्बे के ब्यापारी  मौजूद थे। रिपोर्ट:   बृज लाल यादव

त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव कल से

बिसवां,   सीतापुर 【सिराज टाइम्स न्यूज़】  आर्य समाज मदिंर का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव 3 अक्तूबर से प्रारम्भ होकर  5 अक्तूबर तक चलेगा । संस्था के मंत्री अजीत आर्य ने बताया कि बाहर से पधारे विद्वानों द्वारा उपदेश व भजनोंपदेश का कार्यक्रम संपन्न होगा अंतिम दिवस पर विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत सायं बजे आधुनिक अर्जुन उपाधि से सम्मानित लखनऊ के नेमप्रकाश जी के द्वारा धनुर्विद्या का प्रदर्शन किया जायेगा।

बिसवाॅ में जिलाधिकारी ने वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंम्भ किया

Image
बिसवाॅ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़ ) 1 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश में वन्य प्राणी सप्ताह मनाये जाने की प्रस्तावित योजना के अन्तर्गत आज  सीतापुर जनपद की तहसील बिसवाॅ में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंम्भ किया गया तथा मानव जीवन में वन्य जीव के महत्व पर प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक डाॅ0 श्री अनिरू़द्ध पाण्डेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों एवं जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त हरगाॅव रेंज के अन्तर्गत बिरला विद्या मन्दिर इंटर कालेज हरगाॅव में वन्य प्राणी सप्ताह के उपलक्ष में वन्य प्राणियों के विलुप्त होने पर मानव अस्तित्व पर संकट विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन तथा जैव विविधता के संरक्षण एवं संवर्धन आवश्यक क्यों विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छा़़त्र छात्राओं को पुरस्कृृत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी हरगाॅव श्री सी0के पाण्डेय, विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य अध्यापकों द्वारा वन्य जीवों के महत्व पर प्रकाश डाला गया । 

‘सिगल यूज प्लास्टिक‘ से मुक्ति के संदेश के साथ मनाया जायेगा 02 अक्टूबर : डीएम

बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर 2019 को गांधी जयन्ती समारोह जनपद सीतापुर में परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा। उन्होंने शासनादेश में विहीत प्राविधानों के अनुसार समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये। तहसील बिसवां सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी किसी भी सुधार की शुरूआत स्वयं से करते थे। इसलिये हम सभी को उनके आदर्शों को मानते हुये सुधार की शुरूआत स्वयं से करनी होगी। गांधी जी की 150वीं जयन्ती पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल बंद करने के लिये सभी को प्रेरित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले हम अपने कार्यालय परिसर में पाॅलिथीन अथवा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल बंद करें। प्लास्टिक के फोल्डर आदि का प्रयोग भी न किया जाये।  पाॅलिथीन के दुष्परिणाम बताते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पाॅलिथीन अत्यन्त खतरनाक है। लम्बे समय तक यह नष्ट नही होती है। पाॅलिथीन में गर्म खाद्य पदार्थ रखने से खतरनाक कैंसरकारी रसायन खाद्य पदार्थ में मिल सकते हैं जो हमार

राजकीय बालिका इण्टर कालेज बिसंवा में बालिकाओं को जागरूक किया गया

Image
बिसंवा, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजकीय बालिका इण्टर कालेज बिसंवा में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रोबेशन विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग तथा जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, संरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य एवं सेवायोजन से संबंधित जानकारी प्रदान करके जागरूक किया गया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि महिलाएं आज के समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। हमारे देश की महिलाएं अंतरिक्ष तक पहुंच चुकी हैं। उन्होंने सभी बालिकाओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने और उसे पूरा करने के लिये पूर्ण मनोयोग से प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं सशक्त किये बिना देश सशक्त नही हो सकता। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को सशक्त करने के लिये अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं इनका लाभ सभी को लेना चाहिये। कन्या सुमंगला योजना के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसके अन्तर्गत बालिकाओं को जन्म से विभिन्न 06 चरणों में कुल 15 हजार क

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Image
बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुये जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रदेश सरकार का जनसमस्याओं के निस्तारण के संबंध में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस आयोजन के दौरान जो जन शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। विभागीय अधिकारी इन्हें गम्भीरता से लेते हुये तत्काल प्रभाव से गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। जिससे आम आदमी को सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये इसकी सूचना तत्काल संबंधित तहसील एवं संबंधित शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से आम आदमी की समस्याओं का निराकरण सुगमता पूर्वक शीघ्र हो जाता है। अतः जनसामान्य इस अवसर का लाभ उठानें के लिये अपनी समस्याओं को निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अवश्य दें। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन व जिला स्तर के सभी विभागीय अधिकार

भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा : अफ़जा़ल कौसर

Image
बिसवां (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के निर्देश पर सपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पूर्व विधानसभा  प्रत्याशी अफ़जा़ल कौसर के नेतृत्व में तहसील परिसर में किया गया। धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक महेंद्र सिंह उर्फ झीन बाबू, पूर्व विधायक निर्मल वर्मा , शब्बीर खान, कय्यूम अंसारी,माज खां आदि सपाईयों ने सम्बोधित किया।     अफजाल कौसर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है और भ्रष्टाचार को पूरी तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है। इस सरकार में चाहे जो भी हो किसी का भी कार्य बिना रिश्वत के नही होता है और अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं ।