59 वीं सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में डीएलडब्लू बनारस और महिलाओं में नार्थ ईस्ट रेलवे का पुरस्कार पर कब्जा

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू में खेली गई 59 वीं सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पुरुष वर्गो के फाइनल मुकाबले में डीएलडब्लू बनारस की टीम और महिलाओं महिला वर्ग में नार्थ ईस्ट रेलवे की टीम 59 वीं सीनियर यूपी स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) में तीसरे दिन गाजियाबाद की टीम ने एएमयू को हराकर उसके विजय अभियान को जोर का झटका दिया है। वहीं महिला वर्ग में एएमयू का विजय अभियान जारी है। चैंपियनशिप के तीसरे दिन पुरुष वर्ग में एएमयू की टीम ने बागपत को 84-50 से हराया वहीं दूसरे मैच में गाजियाबाद की टीम ने एएमयू को 69-39 से पराजित कर विजय अभियान रोक दिया। इसके अतिरिक्त लखनऊ ने बनारस को 80-71, नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने गोरखपुर हॉस्टल को 43-32, गाजियाबाद ने बरेली को 89-66, मेरठ ने गोरखपुर को 91-56, डीएलडब्लू ने सीमा सुरक्षा बल को 41-23 और नार्थ ईस्ट रेलवे ने बनारस को 77-62 से हराया। महिला वर्ग में एएमयू की टीम ने सहारनपुर को 32-17, गाजियाबाद ने लखनऊ को 29-25, गोरखपुर ने कानपुर को 34-17, आजमगढ़ ने सहारनपुर को 28-15, बरेली ने मुरादाबाद को 27-12, इलाहाबाद ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को 40-15 तथा अलीगढ़ ने मुरादाबाद को 47-38 से हराया।  डॉ. जमील अहमद, चंदा मिया, दीपक कुमार, सौरभ गुप्ता, नूरूद्दीन, रजनीश तिवारी, दिलीप निषाद, सुमित सिंह, वीर प्रताप सिंह, अभिनव, दाऊदयाल गुप्ता, जाकिर रजा, नरेश उमेश, ओम शिव पाठक, निदशा उस्मानी, कैसर, अजीजा रिजवी, नाजिया खान, महेवश खान, कामरान, अरशद महमूद, मजहर उल कमर, खुशरो मारूफ, तुफैल उर रहमान, मोहम्मद गुफरान, रियाजउद्दीन, अली अकबर, फैसल शेरवानी आदि शोहरत याफ्ता व्यक्तियों ने  खिलाड़ियों की  हौसला अफजाई की ।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से आलोक शर्मा  ने संबोधित करते हुए ,एएमयू में चैंपियनशिप को  आयोजित कराने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इंतजामिया और गेमर कमेटी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले इस दौरान खेल से संबंधित उत्तम सुविधाएं मौजूद हैं। 
मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ परतेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में हिंदुस्तानी अलग अलग खेल के मैदानों में मेडल हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तमाम की तमाम जिलों से पुरुष और महिलाओं की इतनी बड़ी टीमों का प्रतिभाग करना इस आयोजन के कामयाबी की दलील है।
उत्तर प्रदेश के सिलेक्टर आर एस बेदी बेदी,  गेमर कमेटी के सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिजवी और जमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर जमील अहमद ने भी भी भी अहमद ने भी भी ने भी भी संबोधित किया। संचालन मदीहा नोमान की। उक्त चैंपियनशिप अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन एसोसिएशन बास्केटबॉल एसोसिएशन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज